चैत्र नवरात्र, हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ : नगर के बिष्णु बाराह मंदिर में पूजा अर्चना दर्शन करने उमड़ेगी श्रद्धालु की भीड़
मझौली
चैत्र नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही शनिवार को देवालयों में माता को जल्द ढारने और पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगेगा। नगर के बिष्णु बाराह मंदिर पावन पुत्र आश्रम कुटी जबलपुर रोड त्यागी आश्रम चौरसिया दिवाला सोनकर मुहल्ले विराजमान दुर्गा मंदिर के अलावा मेहंदी वाली माता मंदिर, बेरी वाली माता मंदिर में चैत्र नवरात्र को लेकर तैयारियां पूरी हो गई। घट स्थापना के साथ ही आदिशक्ति की उपासना में भक्त 9 दिनों तक रत हो जाएंगे। घरों में दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ पूजन पाठ का क्रम शुरू हो जाएगा
तोरण द्वार सजाकर हिंदू नव वर्ष का होगा स्वागत
चैत्र नवरात्र के साथ ही हिंदू नव वर्ष नव संवत्सर का भी शुभारंभ होगा। हिंदू नव वर्ष के स्वागत के लिए घरों को तोरण द्वार से सजाया जाएगा। लोग घर घर पहुंच कर सभी को हिंदू नव वर्ष एवं नव संवत्सर की शुभकामनाएं देंगे।
देवालयों में होगी घटस्थापना, प्रज्वलित माता की अखंड ज्योत
चैत्र नवरात्र पर देवालयों में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना होगी। मां दुर्गा के नौ रूपों के पूजन और अर्चन के साथ माता की अखंड ज्योत भक्तों द्वारा प्रज्वलित की जाएगी। सभी को हिंदू नव वर्ष एवं नव संवत्सर की शुभकामनाएं देंगे।