जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गेहलोत ने आज शुक्रवार को जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत कांकरखेडा के आश्रित ग्राम गर्रेहा में गौशाला किया।
जबलपुर
मनरेगा से निर्मित इस गौशाला में 100 गौवंश को रखा गया है। यहाँ एक हेक्टेयर क्षेत्र में चारागाह भी बनाया गया है।
गौशाला का संचालन कर रही अशासकीय संस्था नम्रता शिक्षा एवं पुर्नवास परिषद के सचिव नितिन विश्वकर्मा ने जिला पंचायत के सीईओ से चर्चा के दौरान भूसा रखने के लिये शेड का निर्माण शीघ्र पूरा कराने तथा गौशाला परिसर में पेवर ब्लाक अथवा कांक्रीट बेस की आवश्यकता बतायी ताकि बरसात के दिनों में भी गौवंश बाहर निकलकर परिसर में बैठ सके।
जिला पंचायत के सीईओ ने मौके पर ही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक यंत्री को इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने जिले की सभी गौशालाओं के संचालन हेतु अशासकीय संस्थाओं एवं स्व-सहायता समूह का चिन्हांकन करने तथा गौशाला से उनकी मैपिंग करने के निर्देश जिला पंचायत के संबंधित अधिकारी को दिये।
जिला पंचायत सीईओ ने गौशाला के निरीक्षण के बाद गर्रेहा में ही निर्माणधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं अधोसरंचना मद से स्वीकृत 14 लाख रुपये के इस सामुदायिक भवन का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।