सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह ने आज जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यो की समीक्षा की।
जबलपुर
इस दौरान उन्होंने 30 अगस्त तक 18 योजनायें जिसमें जोंझ, बिसनपुर, देवरी पटपरा, लहंगी, पहरूआ, लखनपुर, धरहर, बिहरिया, रमखिरिया, पोंडी राजघाट, घुघरी नवीन, देवरी, कूढ़न, सिहोदा, खिरियाकला, मुडिया, सुपावारा, बडखेरा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इसमें जो कार्य शेष रह गए है उन कार्य को शीघ्र पूर्ण कर हेण्डओवर करने के निर्देश दिये। साथ ही समस्त प्रगतिरत एवं पूर्ण परियोजनाओं में रोड रिस्टोरेशन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। पीएचई विभाग के उपयंत्री एवं सहायक यंत्री को खुले वोरबेल से संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी दिये। बैठक में पीएचई के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित थे।