जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वार्षिक परीक्षायें शुरू हो गयी है । माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षाओं की शुरुआत आज सोमवार को कक्षा दसवीं के पेपर के साथ हुई।
जबलपुर
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार जिले में सभी स्थानों पर परीक्षा विधिवत संचालित हुईं । जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने सेंट थामस स्कूल एवं मॉडल स्कूल आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इन केंद्रों पर परीक्षा सुचारु रूप से चलती पाई गयी।
कलेक्टर प्रतिनिधियों द्वारा तय समय पर सबंधित थानों पर पहुँचकर परीक्षा केंद्रों के केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष के साथ प्रश्नपत्र के सीलबंद पैकेट निकाले गये तथा परीक्षा केंद्र पर पहुँच कर सीलबंद लिफाफों को खोलकर प्रश्न पत्र वितरित कराये गये ।
इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से परीक्षाओं पर सघन निगरानी रखी जा रही है । जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के अनुसार मंगलवार 6 फरवरी से शुरू होने वाली हायर सेकेंडरी परीक्षा के सुचारू संचालन के लिये भी सभी जरूरी व्यवस्थायें कर ली गई हैं ।