आपसी रंजिश को लेकर थाना गढा अंतगर्त बमबाजी करने वाले फरार सभी आरोपी पकड़े गए
जबलपुर
थाना गढ़ा में दिनंाक 27-1-24 की रात नारायण बर्मन उम्र 34 वर्ष निवासी शास्त्रीनगर तिलवारा का अपने साथियों के साथ एक युवक को पकडकर कर लाया एवं रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह मेडिकल कॉलेज मे प्राईवेट जॉब करता है दिनंाक 27-1-24 की रात लगभग 9-45 बजे मेडिकल कॉलेज गेट के पास जयंती होटल के सामने अपने साथी अजय गर्ग , अंकित रजक के साथ बैठा था उसी समय जयंती होटल के सामने मेडिकल कॉलेज गेट के पास कुछ लड़के आये और आपस में झगड़ा करने लगे एवं एक दूसरे पर सुअर मार बम चलाने लगे बम फटने से उसके सिर, अंकित रजक के पीठ, अजय गर्ग के कान मे, लकी ठाकुर के वायें पैर, राज केवट के घुटने में चोट आयी तथा उनमें से एक लड़का जो बम पटक रहा था बम फटने से वहीं गिर पड़ा जिसके अन्य साथी भाग गये, बम फटने से गिरने से लडके के सिर मंे चोट आ गयी, जिसे हम लोगों ने पकड़ लिया जिसने पूछने पर अपना नाम तनु रैकवार बताया तथा भागने वाले अपने साथियों के नाम राहुल काला, योगेश बर्मन तथा एक 17 वर्षिय किशोर बताया, फटे हुये बम के अवशेष एवं 2 जिन्दा बम जप्त करते हुये रिपोर्ट पर धारा 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रभारी गढा श्री बृजेश मिश्रा ने बताया कि विवेचना के दौरान पाया गया गोरखपुर रामपुर का रहने वाले किशन चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी चौधरी के साथ राहुल काला, सौरभ साहू एवं योगी ने मारपीट की थी। घायल इलाज हेतु मेडिकल कालेज आया हुआ था, राहुल काला उर्फ राहुल साहू, योगेश उर्फ योगी बर्मन, अनुज उर्फ तनु रैकवार एवं 17 वर्षिय विधी उल्लंघनकारी बालक चारों गेट पर एकट्ठा हुये और विवाद करते हुये सुअरमार बम पटके जिससे अजय गर्ग, राजा केवट, अंकित रजक, लकी ठाकुर एवं नारायण बर्मन घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री कमल मौर्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गनिर्देशन में टीम गठित कर लगायी गयी।
आरोपी तनु उर्फ अनुज रैकवार उम्र 19 वर्ष निवासी माण्डवा बस्ती तथा 17 वर्षिय विधि उल्लंघनकारी बालक को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।
सरगर्मी से तलाश करते हुये राहुल काला उम्र 28 वर्ष, योगेश बर्मन उम्र 24 वर्ष, को पिस्टल एवं 6 जिंदा कारतूस के साथ तथा प्रथम गोटिया उम्र 18 वर्ष, संजय बर्मन उम्र 27 वर्ष सभी निवासी बृजमोहन नगर माण्डवा बस्ती रामपुर गोरखपुर को अभिरक्षा में लेते हुये राहुल काला एवं योगेश बर्मन के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी तथा सभी आरोपियों को थाना गढा के अपराध क्रमंाक 42/24 धारा 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।