नाप-तौल विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर डिब्बा बंद वस्तु, आभूषण, खाद-बीज, किराना, हार्डवेयर एवं मिठाई विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जबलपुर
उप नियंत्रक नाप-तौल एस के उईके ने बताया कि निरीक्षक रणजीत कुमार ढोके द्वारा जांच के बाद 57 एवं निरीक्षक किरणलता सैयाम द्वारा 50 प्रकरणों को पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मिठाई विक्रेताओं को उपभोक्ताओं को मिठाई का वजन पूरा उपलब्ध कराने एवं मिठाई के वजन में डिब्बे का वजन सम्मिलित न रहे यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं। इसी के साथ डिब्बाबंद वस्तुओं में वस्तु का नाम, निर्माता, पैकर का नाम व पता, शुद्ध वजन, पैकिंग निर्माण की तिथि, अधिकतम खुदरा मूल्य एवं यूएसपी, शिकायत हेतु दूरभाष क्रमांक एवं ई-मेल आईडी जैसी आवश्यक घोषणाएँ पैकेट पर आवश्यक रूप प्रदर्शित करने भी कहा गया है। उप नियंत्रक नाप-तौल द्वारा अनियमितताओं के पाए जाने पर कार्यवाही की चेतावनी भी विक्रेताओं को दी है।