इंद्राना चौकी प्रभारी के निलंबन की माँग, थाना मझौली के बाहर जमकर नारेबाजी
जबलपुर/मझौली।
जिले के मझौली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत नैगई से लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मझौली थाना का घेराव करते हुए कड़ा विरोध प्रदर्शन किया और “चौकी प्रभारी इंद्राना को निलंबित करो” के नारे लगाए।
क्या है मामला?
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, नैगई गाँव में रहने वाली एक युवती को कथित रूप से लव जिहाद के जाल में फँसाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर बजरंग दल और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। आरोप है कि मामले की शिकायत के बावजूद इंद्राना चौकी प्रभारी ने गंभीरता नहीं दिखाई, जिस कारण विरोध और तेज हो गया।
थाना मझौली का घेराव
शनिवार को बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता, समर्थक और ग्रामीण थाना मझौली पहुँचे और थाना परिसर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान “चौकी प्रभारी इंद्राना को तुरंत निलंबित करो” लव जिहाद बर्दाश्त नहीं” और जिम्मेदार पुलिसकर्मी हटाओ”जैसे नारे गूँजते रहे।
प्रशासन की स्थिति
मामले की गंभीरता देखते हुए थाना मझौली में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामले को शांत कराने की कोशिश में जुटे हैं।
बजरंग दल का आरोप
बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि—
“पुलिस अगर समय पर कार्रवाई करती तो हालात यहाँ तक नहीं पहुँचते। चौकी प्रभारी की लापरवाही ने पूरे गाँव और क्षेत्र की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है।
आगे की कार्यवाही
जिला पुलिस अधिकारियों ने मामले की जाँच के आदेश दिए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर चौकी प्रभारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।