कार्बाइड गन से आतिशबाजी से दो व्यक्तियों की आंखों पर पड़ा दुष्प्रभाव.
जबलपुर
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से दीपावली पर कार्बाइड गन का आतिशबाजी के लिये इस्तेमाल करने से आंखों और चेहरे को पहुँचे गम्भीर नुकसान के सामने आये प्रकरणों को देखते हुये कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर आज शुक्रवार को जिले भर में पटाखा दुकानों का कार्यपालिक दण्डाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।
कार्यपालिक दण्डाधिकारियों द्वारा राँझी, बाई का बगीचा घमापुर, पनागर, कुंडम, पाटन, सिहोरा, कटंगी, मझौली और बरगी में पटाखा दुकानों के किये गये निरीक्षण में कहीं पर भी कार्बाइड गन नहीं रखी पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश पटाखा बाजार बंद पाये गये।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से इसके इस्तेमाल के कारण आंखों को गंभीर नुकसान पहुँचने के सामने आये प्रकरणों को देखते हुये आदेश जारी कर जिले में इसके निर्माण, भंडारण, क्रय-विक्रय, वितरण एवं प्रदर्शन पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगा दिया है। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से भी कार्बाइड गन का प्रयोग न करने तथा प्रतिबंधात्मक का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने में सहयोग करने का आग्रह किया है।
सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा के अनुसार जिले में कार्बाइड गन से आतिशबाजी के कारण दो व्यक्तियों की आंखों पर दुष्प्रभाव पड़ने के प्रकरण सामने आये हैं। इनमें सिविल लाइन निवासी 47 वर्षीय राजेश कुमार पटेल एवं सुहागी निवासी 46 सुनील पटेल शामिल हैं। दोनों की आंखों का उपचार जनज्योति आई हॉस्पिटल में किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों का नियमित फॉलोअप लिया जा रहा है।




