सूचना का अधिकार अधिनियम अंतर्गत जिले के लोक सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों का क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में गत दिवस आयोजित किया गया।
जबलपुर
प्रशिक्षण में सूचना के अधिकार अधिनियम के प्रमुख घटक, कानूनी प्रावधान, लोक सूचना अधिकारी एवं प्रथम अपील अधिकारियों की भूमिका एवं उत्तरदायित्व, सूचना आयोग की भूमिका एवं शक्तियां तथा महत्वपूर्ण अदालती निर्णयों पर विस्तृत जानकारी भोपाल से आये मास्टर ट्रेनर सेवा निवृत विधि अधिकारी संजीव पांडे ने दी। सूचना के अधिकार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने की प्रक्रिया पर प्रशिक्षण भी उन्होंने दिया। जिला पंचायत की लोक सूचना अधिकारी श्रीमती रूपा शर्मा के समन्वय से आयोजित प्रशिक्षण में जिला पंचायत की सभी योजनाओं के प्रभारी, कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा केंद्र के सूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी उपस्थित थे।