भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव की मतगणना में इस्तेमाल की जाने वाली प्रत्येक टेबल पर उम्मीदवारों को अपना अभिकर्ता नियुक्त कर सकेगा।
जबलपुर
मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के इन मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश पत्र के माध्यम से ही प्रवेश दिया जायेगा।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणना अभिकर्ताओं के प्रवेश पत्र के लिए उम्मीदवारों को मतगणना के लिए निर्धारित दिन के तीन दिन पूर्व वाले दिन की शाम 5 बजे तक अर्थात 30 नबम्बर की शाम 5 बजे तक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप 18 में आवेदन देना होगा।
अभ्यर्थी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना टेबल तथा आरओ एवं एआरओ टेबल पर भी अपने एक-एक गणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकेगा । प्रवेश पत्र के लिये निर्धारित प्रारूप में गणना अभिकर्त्ताओं की सूची उनकी पासपोर्ट आकार की दो फोटो, नाम, पता एवं फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति के साथ 30 नबम्बर की शाम 5 बजे तक ही दी जा सकेगी । निर्धारित प्रारूप में आवेदन केवल अभ्यर्थी अथवा चुनाव संचालक के मान्य हस्ताक्षर से ही स्वीकृत किये जायेंगे।
विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में प्रारंभ होगी। उम्मीदवारों के गणना अभिकर्त्ताओं को इसके घण्टे पूर्व मतगणना स्थल पर पहुँचना होगा।गणना अभिकर्त्ताओं को नियुक्ति पत्र के साथ पहचान पत्र भी साथ लाना होगा ।