मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के बुधवार 10 मई से शुरू हो रहे दूसरे चरण में जिले में स्थित शासकीय शालाओं की 16 वर्ष से अधिक आयु की छात्राओं के ड्रायविंग लर्निंग लाइसेंस भी बनवाये जायेंगे
जबलपुर
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशानुसार छात्राओं के लर्निंग लायसेंस बनवाने जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों पर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा । शिविरों में शामिल होने वाली सभी छात्राओं का सारथी एप पर पंजीयन कराया जायेगा तथा उनसे ऑनलाइन आवेदन भरवाये जायेंगे ।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की शासकीय शालाओं की 16 वर्ष से अधिक की आयु की छात्राओं के ड्राइविंग लर्निंग लायसेंस बनाने जबलपुर विकासखंड की सभी शासकीय हायर स्कूल एवं हायर सेकेंडरी कन्या शालायें, पनागर विकासखण्ड में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पनागर, पाटन विकासखंड में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पाटन, सिहोरा विकासखंड में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा, मझौली विकासखण्ड में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली, शहपुरा विकासखंड में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा तथा कुंडम विकासखण्ड में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंडम में लगाये जायेंगे ।