मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप केंद्र और राज्य शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत कल शुक्रवार 20 दिसंबर को जिले की जनपद पंचायत मझौली में चार ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जबलपुर
जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये शिविर ग्राम पंचायत बैहरकला, गौरहा भिटौनी, चनौटा एवं जमुनिया में लगाए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से विभिन्न विभागों की 34 हितग्राही मूलक योजनाओं एवं 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जायेगा तथा 63 सेवाएं प्रदान की जायेंगी।