पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से किया जायेगा लाभान्वित
कटनी –
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार युवा, महिला, किसान और गरीब के कल्याण एवं विकास के लिये प्रदेश के साथ-साथ कटनी जिले में भी 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान आयोजित किया जा रहा है। अभियान के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की शत-प्रतिशत सैचुरेशन की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं और लक्ष्य प्रदान की गयी योजनाओं के समस्त पात्र हितग्राहियों को शिविर लगाकर लाभान्वित किया जा रहा है। जन-कल्याण अभियान के तहत 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले में सोमवार को जिले की 7 जनपद पंचायतों की 15 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। अभियान के तहत जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत लखाखेरा व सलैया ठुठिया, जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत कूडन, सिमरापटी एवं जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत सनकुई, आमाझाल और अतरिया में जनशिविर का अयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत मतवार पडरिया एवं खमतरा सहित जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत खम्हरिया -1, बसुधा, हथकुरी और हरद्वारा में शिविर का आयोजन किया जयेगा। जबकि जनपद पंचायत विजयराघवगढ की ग्राम पंचायत जुगिया और हरदुआ महानदी में शिविर का आयोजन किया जाकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की कार्यवाही की जायेगी। नागरिकों से आयोजित शिविर का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।