पात्र हितग्राहियों को किया गया शासकीय योजनाओं से लाभान्वित
कटनी
– शासन के आदेशानुसार कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जिले के नगरीय एवं समस्त ग्राम पंचायतों में सर्वे दल द्वारा शिविर तथा घर-घर जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभ हेतु चिन्हित किया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार को 4 ग्राम पंचयतों मंे जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत बछरवारा एवं बड़वारा तथा जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत सिमरा-1 व सिमराकला मंे शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में पात्र हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर पंजीयन किया जाकर हितग्राहियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी एवं शिविर प्रभारी उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार युवा, महिला, किसान और गरीब के कल्याण एवं विकास के लिये प्रदेश के साथ-साथ कटनी जिले में भी 26 जनवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान चलाया जायेगा। इसमें केंद्र और राज्य सरकार की शत-प्रतिशत सैचुरेशन की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं और लक्ष्य प्रदान की गयी योजनाओं के समस्त पात्र हितग्राहियों को शिविर लगाकर लाभान्वित किया जा रहा है।