केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप चलाये जा रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आज गुरूवार को नगर निगम द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया गया।
जबलपुर
शिविरों में योजनाओं का लाभ लेने से शेष रह गए पात्र व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त किये गये तथा कई हितग्राहियों को मौके पर ही हितलाभों का वितरण किया गया।
नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने गुरुवार को जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ा वार्ड में सामुदायिक भवन रामलीला मैदान, स्वामी वीरेन्द्रपुरी वार्ड में पुराना बस स्टैण्ड पिसनहारी की मढ़िया अंत्योदय रसोई घर के पास, शंकरशाह नगर वार्ड में छुई खदान जोगनी नगर एवं गुप्तेश्वर वार्ड में पानी की टंकी के पास हाथीताल, गुप्तेश्वर, जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी वार्ड में श्री जानकी रमण महाविद्यालय, पं. गोविंद वल्लभ पंत वार्ड में सूजीपुरा सामुदायिक भवन, चेरीताल वार्ड में कान्य कुब्ज भवन, जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड में संजय नगर सामुदायिक भवन, महर्षि महेश योगी वार्ड जे पी हेल्थ क्लब, आचार्य विनोबा भावे वार्ड में आजाद व्यायाम शाला, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में रेलवे सराय स्कूल, पं मदन मोहन मालवीय वार्ड में पुत्री शाला स्कूल खलासी लाइन, जबलपुर केन्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एवं पनागर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दादा ठनठन पाल वार्ड में प्रभात नगर स्कूल में आयोजन हुआ।
इन शिविरों में केन्द्र और राज्य शासन की योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में आमजन पहुॅंचे। जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों ने शिविर में शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी । शिविर में पात्रता अनुसार हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ भी दिया गया।
19 दिसम्बर को यहॉं आयोजित होगें शिविर :-
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत नगर निगम द्वारा 19 दिसम्बर को जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत त्रिपुरी वार्ड में शासकीय स्कूल सगड़ा वार्ड कार्यालय, वीर सावरकर वार्ड में जोन कार्यालय कछपुरा, गौरीघाट वार्ड में रेत नाका कंचनपुर, जार्ज डिसिल्वा वार्ड में सेठ नत्थुमल स्कूल के सामने गोरखपुर, जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जवाहरगंज वार्ड में शा.प्राथ. शाला तिलक भूमि तलैया, डॉं. राम मनोहर लोहिया वार्ड में सरस्वती शिशु मंदिर त्रिमूर्ति नगर, सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड में बुनियादी स्कूल, जयप्रकाश नारायण वार्ड में तुलसी नगर पार्क, जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहीद अब्दुल हमीद वार्ड में कटरा खेरमाई मंदिर, हनुमानताल वार्ड में दुर्गा मंदिर के पास, संजय गांधी वार्ड में वार्ड पार्षद कार्यालय हुसैनिया मस्जिद के पास, जबलपुर केन्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डॉं. भीमराव अम्बेडकर वार्ड में राम नगर मैदान एवं पनागर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय स्कूल करमेता में आयोजित किये जायेगें।