मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप केंद्र और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक चलाये जा रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत में आज गुरुवार को जबलपुर शहर में नगर निगम द्वारा 13 स्थानों पर शिविर लगाये गये।
जबलपुर
इन शिविरों में महापौर श्री जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, पूर्व मंत्री श्री अंचल सोनकर, एमआईसी सदस्य विवेक राम सोनकर एवं श्रीमती रजनी कैलाश साहू, पार्षद अमरीश मिश्रा, सुनील पुरी गोस्वामी, श्रीमती पूजा श्रीराम पटैल, श्रीमती शारदा बाई कुशवाहा, श्रीमती लक्ष्मी जय चक्रवर्ती, श्रीमती रेणु राकेश कोरी, अतुल जैन दानी, विमल राय, श्रीमती कविता रैकवार, मोहम्मद कलीम, अनुराग दाहिया, सतेन्द्र कुमार चौबे एवं गोवर्धन कश्यप की उपस्थिति में बड़ी संख्या में हितग्राहियों को केन्द्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत नगर निगम द्वारा गुरुवार को जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत त्रिपुरी वार्ड में शासकीय स्कूल सगड़ा वार्ड कार्यालय, वीर सावरकर वार्ड में जोन कार्यालय कछपुरा, गौरीघाट वार्ड में रेत नाका कंचनपुर एवं जार्ज डिसिल्वा सेठ नत्थुमल स्कूल के सामने गोरखपुर, जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जवाहरगंज वार्ड में प्राथमिक शाला तिलक भूमि तलैया, डॉं. राम मनोहर लोहिया वार्ड में सरस्वती शिशु मंदिर त्रिमूर्ति नगर, सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड में बुनियादी स्कूल एवं जयप्रकाश नारायण वार्ड में तुलसी नगर पार्क, जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहीद अब्दुल हमीद वार्ड में कटरा खेरमाई मंदिर, हनुमानताल वार्ड में दुर्गा मंदिर के पास एवं संजय गांधी वार्ड में वार्ड पार्षद कार्यालय हुसैनिया मस्जिद के पास, जबलपुर केन्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डॉं. भीमराव अम्बेडकर वार्ड में राम नगर मैदान तथा पनागर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भगवान परशुराम वार्ड में शासकीय स्कूल करमेता में शिविर लगाये गये।
इन शिविरों में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में नागरिक पहुॅंचे। जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों ने शिविर में आये आम नागरिकों को शासन द्वारा उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी एवं मौके पर कई पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया।
26 दिसम्बर को यहॉं आयोजित होगें शिविर :-
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा 26 दिसम्बर को जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में वार्ड कार्यालय बाजनामठ, मदन महल वार्ड में शारदा चौक, दादा बाबूराव परांजपे वार्ड में महादेव मंदिर ट्रस्ट के सामने, जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मौलाना अब्दुल कलाम वार्ड में लाल उर्दू स्कूल, द्वारका प्रसाद मिश्र वार्ड में रजक धर्मशाला, जवाहर लाल नेहरू वार्ड में अम्बेडकर भवन, महर्षि अरविन्द वार्ड में पार्षद कार्यालय के पास कंजड़ मोहल्ला, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में टेड़ी नीम मैदान वार्ड पार्षद कार्यालय, जबलपुर केन्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहीद भगत सिंह वार्ड में बड़ा पत्थर सामुदायिक भवन, जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड में नवीन विद्या भवन, महाराजा अग्रसेन वार्ड में चन्द्रशेखर पार्क तथा पनागर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एपीजे अब्दुल कलाम आजाद वार्ड में पंचायत भवन अमखेरा में शिविर आयोजित किये जायेगें।