पात्र हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओं से किया जा रहा लाभान्वित
नागरिकों से शिविर का लाभ प्राप्त करने कलेक्टर श्री यादव ने की अपील
कटनी –
शासन के निर्देश के परिपालन में जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान और सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत तिथिवार जनकल्याण शिविरों का आयोजन सभी विकास खंडों और ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत और ग्राम स्तर पर प्रतिदिन शिविर लगाए जा रहे हैं और इसमें विभिन्न चिन्हित योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है।
कलेक्टर श्री यादव ने सभी से आग्रह किया है कि सभी शिविर में पहुंचकर अनिवार्य रूप से इसका लाभ लेंवें। इसके लिए घर-घर जाकर सर्वे भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान खास तौर पर 70 साल से अधिक आयु के जितने हमारे वरिष्ठ नागरिक हैं, उन सभी का आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, यदि कोई बहुत अधिक निःशक्त हैं, उन हितग्राहियों को के घर पर जाकर भी आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी जा रही हैं। कलेक्टर श्री यादव ने सभी वृद्धजनों को जो 70 साल से अधिक हो गये हैं, अधिक से अधिक अपने कार्ड बनवाने की अपील की है। इसी प्रकार शिविरों के माध्यम से शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये लोगों की पहचान की जाकर उनसे आवेदन प्राप्त करते हुए शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने की कार्यवाही भी की जा रही है।