जिले में अब तक 1.84 लाख से अधिक राजस्व प्रकरणों का हुआ निपटारा
कटनी –
प्रदेश सरकार द्वारा भूमि रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने तथा राजस्व संबंधित विवादों का निराकरण करने के उद्देश्य से 26 जनवरी तक राजस्व महाअभियान 3.0 का संचालन पूरे प्रदेश सहित कटनी जिले में भी किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले में राजस्व महाअभियान अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जाकर आरसीएमएस, नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा तरमीम, समग्र ई केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग, पीएम किसान सैचुरेशन, स्वामित्व, फार्मर रजिस्ट्री, के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री यादव के निर्देशन और अभियान की नियमित समीक्षा के चलते राजस्व महाअभियान 3.0 के क्रियान्वयन में शनिवार 18 जनवरी तक जिले में रिकार्ड 1 लाख 84 हजार 592 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है।
अधीक्षक भू- अभिलेख डॉ राकेश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राजस्व महाअभियान के तहत निर्देशित विभिन्न वर्गों के प्रकरणों के निपटारे की सतत समीक्षा की वजह से अब तक नामांतरण के 1 हजार 565, बंटवारा के 63 अभिलेख दुरुस्ती के 236, न्यू आरसीएमएस के 3 हजार 929, सीमांकन के 223, सहित नक्शे में बटांकन के 57 हजार 145 मामलों का निपटारा किया जा चुका है।
इसी प्रकार आधार से खसरे मे आर.ओ.आर लिंक के 79 हजार 182 मामले, फार्मर आई.डी के 40 हजार 899, पी एम किसान सेचुरेशन के 1 हजार 351 प्रकरणों का निपटान किया जा चुका है। वहीं अब तक ई-केवाईसी के 1 लाख 57 हजार 502 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।
बताते चलें कि कटनी जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के उद्देश्य से राजस्व विभाग के राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख त्रुटियों को ठीक करने हेतु राजस्व महाअभियान 3.0 का आयोजन 26 जनवरी तक किया जायेगा।