शहपुरा तहसील स्थित गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र 64 एमएलटी वेयर हाउस मजीठा में प्रथम दृष्टया उपार्जन कार्य में अनियमितता पाए जाने पर जिला स्तर पर विस्तृत जांच की जा रही है।
जबलपुर
उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार 25 एवं 26 अगस्त को गोदाम स्तरीय उपार्जन केंद्र 64 एमएलटी वेयर हाउस मजीठा में कैंप आयोजित कर मूंग एवं उड़द बेचने वाले सभी किसानों का सत्यापन किया जाना है। उप संचालक कृषि ने किसानों से 25 एवं 26 अगस्त को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 64 एमएलटी वेयर हाउस मजीठा कैंप में आधार कार्ड, समग्र आई.डी., पंजीयन प्रति, माल बिक्री पावती अथवा पर्ची, स्लॉट बुकिंग पर्ची, खसरा एवं बी-1 तथा सिकमीनामा सहित उपार्जन से संबंधित संपूर्ण अभिलेख के साथ उपस्थित होने की अपील की है, ताकि सभी किसानों का सत्यापन कर जांच पूर्ण की जा सके।