मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव स्वस्थ भारत अभियान डेंगू मलेरिया की रोकथाम के अंतर्गत 4 दिन का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
मुख्य रुप से उपस्थित माननीय ए.डी.जी. वेलफेयर विजय कटारिया जी ए. डी.डी.आई .एस. एसपी वेलफेयर अंशुमन अग्रवाल जी जिला मलेरिया अधिकारी माननीय अखिलेश दुबे जी मलेरिया इंस्पेक्टर माननीय सैयद साजिद अली कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज जी उपस्थित रहे जिला मलेरिया ऑफिस की टीम द्वारा मलेरिया की जांच भैया मियां एवं उनके स्टाफ के द्वारा मलेरिया की जांच की गई लगभग 300 लोगों ने जांच करवाई जनरल चेकअप गैलेक्सी मल्टी स्पेशलिटी एंड मेटरनिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा जनरल चेकअप किया गया इसमें मुख्य रूप से उपस्थित माननीय डॉक्टर सचिन गुप्ता सर डायरेक्टर डॉक्टर हर्षा गुप्ता उषा मल्होत्रा पूजा रागिनी उजाला खान शमा खान के द्वारा जनरल चेकअप किया गया 400 लोगों ने जनरल चेकअप करवाया आई चेक अप प्रकाश आई हॉस्पिटल के द्वारा आई चेकअप किया गया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित माननीय डॉक्टर सुनील गौर डॉक्टर प्रशांत सिंह डॉ महेश जाटव डॉक्टर मणि माला राठौर डॉ मयूरी श्रीवास्तव राशिद खान आई चेकअप 400 लोगों ने करवाया डेनिशया डेंटल हॉस्पिटल की टीम के द्वारा दंत चेकअप किया गया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित डॉक्टर अलंकृता सिंह डॉक्टर सुमैया राज डॉक्टर अनुपमा शुक्ला मिस्टर दीपक कुमार शर्मा के द्वारा दंत चेकअप किया गया 300 लोगों ने दंत चेकअप करवाया सभी डॉक्टरों को एडीजी वेलफेयर माननीय विजय कटारिया जी ए डी डी आर एस पी वेलफेयर माननीय अंशुमन अग्रवाल जी के द्वारा सभी डॉक्टरों को सर्टिफिकेट एवं पौधे दिए गए वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज को मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय कल्याण शाखा की तरफ से शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया सभी लोगों ने संस्था की एवं डॉक्टरों की सराहना की संस्था निरंतर स्वास्थ्य पर कार्य कर रही है संस्था द्वारा अभी तक 11:00 सौ से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक आयोजित कर चुकी सभी लोगों से निवेदन है समय समय पर अपना चेकअप जरूर कराएं स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें एक छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार