नगर में बिना अनुमति के धड़ल्ले से किया जा रहा मकानों का निर्माण ।
मझौली जबलपुर
नगर परिषद मझौली मैं कार्यरत लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी की इस लापरवाही के चलते नगर परिषद मझौली को करोड़ों रुपए की आर्थिक क्षति पहुंची जा रही है
बिना अनुमति के निर्माण करने से नगर परिषद को जो राजस्व का नुकसान हो रहा है। उसे पूरा किया जा सके इसके लिए नगर परिषद के द्वारा कुछ लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
इस प्रकार नगर में कई लोग रहवासी मकान की अनुमति लेकर व्यवसायिक निर्माण भी कर रहे हैं।
नगर परिषद ने कड़ा रुख अपना कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई का मन बना लिया है।
क्या कहती है मझौली नगर परिषद प्रभारी सीएमओ स्नेहा मिश्रा
नगर के विभिन्न स्थानों पर बिना अनुमति के निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए कर्मचारियों से सर्वे कराकर जानकारी निकाली गई जो लोग बिना अनुमति के निर्माण कराते हुए मिले हैं। इन सभी लोगों को नगर परिषद ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है
अगर 7 दिनों में संबंधितों ने जवाब नहीं दिया तो उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। ताकि आगामी दिनों में ऐसी लापरवाही न हो।
नगर परिषद मझौली के मेन मार्केट में भूरे लाल नेमा मिष्ठान भंडार , किराना दुकान व अन्य बड़ी संस्थाओं ने तीन से चार मंजिला भवन का निर्माण किया है लेकिन इन भवनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंतजाम नहीं है
ऐसे में किसी दिन बड़ी आगजनी या दुर्घटना होने पर बचाव के लिए मझौली में साधन नहीं हैं। इससे बड़ी दुर्घटनाओं को रोका नहीं जा सकता है। बड़े भवनों में फायर अलार्म (अग्निशमन यंत्र) सहित अन्य सुरक्षा के लिए उपकरण नहीं लगे हुए हैं। जबकि निर्माण के बाद इन्हें सबसे पहले लगाने के नियम हैं। इसके बाद भी लापरवाही के चलते सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती है।
घरेलू स्वीकृति लेकर किया व्यवसायिक निर्माण
नगर मझौली के मुख्य मार्ग पर कई स्थानों पर रहवासी क्षेत्रों में मकानों का निर्माण किया जा रहा है। इन मकानों का निर्माण व्यवसायिक उपयोग के लिए किया जा रहा है। इसके लिए न तो नगर परिषद से व्यवसायिक अनुमति ली गई है न ही नियमानुसार काम किया जा रहा है। साथ ही मुख्य मार्ग पर निर्माण कार्य होने के कारण आसपास के और यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर के त्यागी आश्रम मार्ग, सुहजनी मार्ग, बचैया रोड, कटंगी रोड सहित अन्य स्थानों पर मकानों के निर्माण किए जा रहे हैं। जिसमें बेसमेंट सहित अन्य निर्माण कार्य हो रहा है।
नगर परिषद से रहवासी मकान निर्माण की अनुमति ली गई है। जबकि इनका निर्माण व्यवसायिक उपयोग के लिए किया जा रहा है
इन मकान निर्माण की सामग्री भी मुख्य मार्ग पर ही रखी जा रही है। ऐसे में मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। मुख्य मार्ग होने से बाजार-हाट व अन्य त्योहार के दिन यातायात प्रभावित होता है। दिन में तीन से चार बार वाहनों की कतार लग जाती है। इसके बाद भी निर्माण किया जा रहा है। इसके पहले भी कई स्थानों पर रहवासी मकान के निर्माण की अनुमति लेकर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है।
इससे नगर परिषद को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है