मेंभोपाल /छतरपुर । मध्य प्रदेश माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति माझी समाज के हितों की रक्षा और वंशानुगत मछुआरों की समस्याओं के निराकरण कराने हेतु लगातार अपना कारवां बढ़ता जा रहा है इसी श्रंखला मैं माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति प्रदेश मीडिया सह प्रभारी का दायित्व मंडला जिले के वरिष्ठ समाजसेवी श्री बृजेश बर्मन को सौंपा गया है । मध्य प्रदेश माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय संयोजक दादा टीकाराम रायकवार प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव माझी ग्वालियर और प्रदेश संयोजक श्री चंद्रशेखर रायकवार इंदौर एवं अनुशासन समिति के अध्यक्ष अशोक गोपी चंद्र रैकवार सागर सहित समिति के प्रांतीय पदाधिकारियों की आम सहमति से बृजेश बर्मन , इन्होंने लंबे अरसे से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई है। बृजेश बर्मन द्वारा मंडला जिले की माझी समस्या और वंशानुगत मछुआरों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं इनकी सामाजिक सहभागिता को देखते हुए इन्हें समिति में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्णय लिया गया है । समिति के कार्य में भी इनका अनुभव और सकारात्मक सहयोग बना रहता है ।प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ कुलदीप सिंह रायकवार के साथ बृजेश बर्मन सह मीडिया प्रभारी के रूप में समिति के दायित्व संगठन पदाधिकारियों द्वारा सौंपा गया है।
श्री बृजेश बर्मन आपसे अपेक्षा की जाती है कि संवैधानिक दायरे में रहकर माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के उद्देश्य से सहमत होकर माझी समाज एवं पर्याय वह ढीमर, मल्लाह ,केवट, कहार, इत्यादि के उत्थान और माझी आरक्षण तथा वंशानुगत मछुआरों की मूल समस्याओं के निदान में आपका सकारात्मक सहयोग बना रहेगा। बहुत-बहुत शुभकामनाओं के साथ हम सब आशान्वित हैं कि आप समिति के संघर्ष को आगे बढ़ाएंगे।
सुंदरलाल रायकवार
प्रदेश महासचिव