चुराये हुये फसल में डालने के पाउडर/दवायें तथा यूरिया जप्त
मझौली जबलपुर
थाना मझोली मेे बबलू पटेल निवासी ग्राम खबरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह खेती किसानी का काम करता है मेरी खेती ग्राम खबरा में है जहां धान की फसल बोया है। दिनांक 04/09/25 को अपने धान की फसल में डालने के लिए शिव शक्ति कृषि केंद्र मझोली से पाउडर जटऊ 15 किलो कीमती 5250 रुपये, एटिना पाउडर 500 ग्राम कीमती 700 रुपये, 19-19 नाम का पाउडर 03 किलो कीमती 400 रुपये, श्रीराम का 03 बाल्टी पाउडर कीमती 6000 रुपये, 02 बोरी यूरिया कीमती 600 रुपये का समान फसल में डालने के लिए लाया था जिसे अपने भतीजे युवराज पटेल के घर में एक कमरे के अंदर दिन में 11 बजे रख कर ताला लगा दिया था जो रात्रि 10/00 बजे तक पक्के कमरे पर सामान रखा था। दिनांक 05/09/25 को सुबह 09/00 बजे चैक किया वह सामान नहीं था।
पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 05/09/25 के रात्रि 01/30 बजे आदिकेश और रविन्द्र रेकवार को युवराज पटेल के मकान से धान की फसल में डालने वाला यूरिया पाउडर व अन्य सामान निकाल कर ले जाते देखा गया है। दोनो की तलाश की दोनो नहीं मिले।
आदिकेश व रविन्द्र रैेकवार ने मिलकर भतीजे युवराज के घर से खिड़की खोलकर धान की फसल में डालने वाली की दवाईयॉ एवं यूरिया कीमती 12950 रुपये की चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 432 / 25 धारा 331, 305 बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया ।
सरगर्मी से तलाश करते हुये आदित्य रैकवार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खबरा एवं रवि रैकवार उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम खबरा को अभिरक्षा में लेत हुये पूछताछ करने पर दोनों ने घटना करना स्वीकार किया। दोनों की निशादेही पर चुराये हुये धान की फसल में डालने का पाउडर /दवायें तथा यूरिया कीमती 12950 की जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी जे.पी. द्विवेदी के निर्देशन में उप निरीक्षक राजेश पांडे प्रधान आरक्षक अमित कुमार शुक्ला मुकेश सिंह प्रधान शिव प्रसाद रजक सुनील कौशल अमित पांडे शुभम मिश्रा , संतोष सत्य हेमंत की सराहनीय भूमिका रही।