ओपन वैब पर एक्सचेंज के माध्यम से पूरे भारत में घर बैठे ऑनलाईन सट्टा खिलवाने वाले फरार सटोरिये सतीश सनपाल एवं सतीश सनपाल के सटोरिये गुर्गा आजम खान , तथा सोनू शिवहरे भी बने आरोपी
जबलपुर
3 मोबाइल एवं नगदी 5 हजार रूपये जप्त
मोबाइल में लाखों का लेनदेन का हिसाब मिला
पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सिविल लाईन अंतर्गत साई मंदिर चौराहा के आगे रोहित शिवहरे अपनी रेस्टोरंेंट में क्रिकेट सट्टा ID प्रोवाइड कर ऑनलाइन सट्टा विगत कुछ दिनों से खिलवा रहा है आज भी क्रिकेट का सट्टा खिलवाया है जिसका लेखा जोखा उसके मोबाइल पर में है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमती प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से. ) को सूचना की तस्दीक कराने एवं सही पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर सूचना की तस्दीक करायी गयी, सूचना सही पाये जाने पर योजनाबंद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई रेस्टेारेंट में पुलिस को आता देख एक व्यक्ति दुकान में घुसने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित शिवहरे उम्र 32 वर्ष निवासी गली नम्बर 12 सदर वर्तमान पता अफसरा अपार्टमेण्ट सिविल लाईन बताया , जिसकी तलाशी लेने पर वीवो कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल मिला जिसे चैक करने पर SET SPORT.COM, SKY EXCHANGE नाम की आईडी खुली मिली जिसमें क्रिकेट का सट्टा खिलवाये जाने के संबंध में लेखा जोखा मिला SET SPORT में 20 खिलाड़ी एवं SKY EXCHANGE में 8 खिलाड़ी होना पाये गये , सट्टा की लगवाड़ी रकम दूसरे ओप्पो रेनो कम्पनी के एण्ड्रायड मोबाइल में फोन पे माध्यम से लेना बताया जिसको चैक करने पर क्रिकेट सट्टे की लगवाड़ी रकम का लेखा जोखा होना पाया गया, इसके अलावा मोबाइल के व्हाटस अकाउण्ट सेमसंग एण्ड्रायड गैलेक्सीी जे 7 प्राईम में चलाना बताया नेटवर्क दूसरे मोबाइल से लेकर चलाना बताया जिसमें क्रिकेट मेच सट्टा के बुकियों का मोबाइल नम्बर, दीपेश, विवेक गोलू, अरहिंत, पवन, अक्षय, शिवा, एवं अन्य का हिसाब किताब होना पाया गया।
प्रारम्भिक पूछताछ में उपरोक्त SKY EXCHANGE की मास्टर आईडी सोनू शिवहरे से लेना बताते हुये बताया कि SET SPORT.COM सतीश सनपाल और आजम खान की बेवसाईट है। उपरोक्त 3 मोबाइल एवं क्रिकेट सट्टे से अर्जित रकम नगदी 5 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपी रोहित शिवहरे , सतीष सनपाल, आजम खान, सोनू शिवहरे एवं अन्य के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका-क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरिये को पकड़ने में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री धीरज कुमार राज , चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, थाना सिविल लाईन के सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह मार्को, प्रधान आरक्षक सदन दीक्षित, अनिल तिवारी, पुिलस लाईन के प्रधान आरक्षक अभिषेक पाण्डे, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.