पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवंटित होंगें मेले में दुकानों के स्टॉल
कटनी
अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने साधुराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में 7 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित होने वाले पुस्तक, स्टेशनरी एवं गणवेश मेला में दुकानों का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के तहत करने संबंधी आदेश जारी किया है।
एसडीएम कटनी द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में उल्लेखित किया गया है कि सभी दुकानदार दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक होने वाले दुकाने आवंटित करा सकते हैं। पुस्तक मेला भी निर्धारित तिथियों में दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित होगा। दुकान आवंटन हेतु पहले आने वाले दुकानदारों को प्राथमिकता दी जायेगी। इसी आदेश में उल्लेखित किया गया है कि सभी दुकानदार पुस्तक, स्टेशनरी एवं गणवेश की दर सूची अपनी-अपनी दुकानों के सामने चस्पा करना सुनिश्चित करेंगें।