सिहोरा मै हुआ रक्त सहभाकिता शिविर का आयोजन
लफ्ज़ वेलफेयर फाउंडेशन की आगुवाई स्व. अनिकेत वासुदेव (चीनू) की पुण्य स्मृति मै सिहोरा बी. डी. हाई हाइयर सेकेंडरी स्कूल सिहोरा में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे १४० रक्त यूनिट जिला अस्पताल विक्टोरिया को प्रदान की गई। यह रक्त सहभागिता शिविर रेड क्रॉस सोसायटी अध्यक्ष माननीय कलेक्टर महोदय के संरक्षण में सम्पन किया गया जिसमे कलेक्टर महोदय खुद भी सम्मलित हुए ओर सभी रक्तवीरो का उत्साह वर्धन किया। इस शिविर में पुलिस प्रशासन, सिहोरा सिविल अस्पताल की टीम ओर सभी सिहोरा वासियो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। शिविर में सिहोरा स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल के स्टॉफ के द्वारा बी. पी. एवं सुगर की जाँच शिविर में आये सभी लोगो की गई। ओर जिला अस्पताल की टीम के द्वारा थैलेसिमिया एवं हीमोग्लोबिन की भी जाँच की गई। अंत मे लफ्ज वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा सिहोरा सिविल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट चालू करने की ओर डिजिटल x- रे मशीन की मांग भी की गई ओर साथ साथ सिहोरा के लिए सबसे जरूरी पुस्तकालय की भी मांग की गई जिसपर कलेक्टर महोदय द्वारा समिति के सदस्यों को इन सभी जरूरी मांगो को तत्काल प्रभाव से पूरी होने का अस्वासन प्रदान किया गया। शिविर मैं दर्शनी युवा सरपंच सुमित राय जी के द्वारा भी रक्त दान किया गया, शिविर में लफ्ज वेलफेयर फाउंडर के सदस्य राहुल पहारिया, अंकुर जैन सैंकी, सावन पहारिया, देवेस, विक्की, रोहित, अमित, कपिल, प्रवीन, आयुष सेठी, आयुष दुआ, वरुण ओर भी सदस्य शामिल रहे, ओर सिहोरा बी एम ओ डॉक्टर दीपक गायकवाड़, सिविल अस्पताल से डॉक्टर आर्यन तिवारी एवं उनकी टीम का भी सहयोग प्राप्त हुआ,जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से डॉक्टर भल्ला, मुकेश् मिश्रा, राहुल, ओर सिहोरा अस्पताल के लेब टेक्निसियान राजेंद्र गुप्ता सहित ओर भी स्टाफ मौजूद रहा।