ग्राम पंचायत बिछी के निवासी भरत सिंह परिहार काफ़ी दिनों से विवादों में चल रहे थे
मझौली
ग्राम पंचायत बिछी के निवासी भरत सिंह परिहार काफ़ी दिनों से विवादों में चल रहे थे।। ग्राम बीछी में कुछ दिन पूर्व एक विवाद हुआ था जिसमे भरत सिंह परिहार उनके परिवार के सदस्यो और साथी द्वारा गांव के निवासी राजू उर्फ आशीष सेन , प्रदीप सेन नेहा सेन आदि लोगो के साथ मारपीट कर दी जिसमे राजू सेन , प्रदीप सेन ,ओर को राड डंडों के साथ मारा गया जिसमे उनके हाथ पैर टूट गए और सिर में गंभीर चोट आई जिससे सभी जिला अस्पताल में भर्ती थे उनका ईलाज जारी है।। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भरत सिंह परिहार और साथियों पर मझौली थाने में गंभीर अपराध दर्ज किया गया था जिमसे थाना मझौली द्वारा विवेचना कर नेहा सेन के बयान के अधार पर धारा बड़ी और अपराधी जोड़े गए जिसमे मझौली थाना द्वारा धारा 323 ,294,506,452,353,325,147,149IPC धारा के तहत अपराधी भरत सिंह परिहार, प्रमोद सिंह, कंचन सिंह, निक्की सिंह, लकी सिंह, विक्रम सिंह अन्य पर मामला दर्ज कर लिया गया है।। इसके पूर्व नेहा सेन और उनके परिवार ने बताया था कि हमने कई जगहों पर इस बात की शिकायत की थी के पुलिस दबाव में मामला दर्ज नही कर रही है,बाद में मामला दर्ज हुआ ,,नेहा सेन और उनके परिवार का कहना है के हमारे साथ न्याय नहीं हुआ हमारे परिवार के हाथ पैर तोड़ दिए गए सिर पर चोट कई टांके लगे हे और 307 का मामला दर्ज नही हुआ हम कोर्ट जाएंगे और मामले की निष्पक्ष जांच की मांगे करेगे।। जिस दिन हमारे ऊपर और परिवार के ऊपर हमला हुआ था उस दिन मझौली से भी कुछ लोग गए थे उनका कही न कही पार्टी से संबद्ध हैं हम चेहरे से जानते हे पर नाम पता न होने के कारण मामला दर्ज नही करा पाए फिर भी कोई घटना घटती है तो नाम पता कर उनके ऊपर भी मामला दर्ज कराएंगे क्योंकि कही न कही उनका भी सहयोग है हमारे ऊपर हमले में।।घटना 25/11/2022 की है रिपोर्ट के मुताबिक राजू सेन और उनका परिवार घर पर था तभी भरत सिंह और उनका परिवार आया और राजू और उसके भाई प्रदीप सेन को गंदी गंदी गाली देना लगा और कहा के तुमने गांव के रोज़गार सहायक जितेंद्र रैदास को गाली क्यों दी इसके बाद तभी भरत सिंह और उनके साथियों ने राजू सेन और उसके भाई पर लाठी डंडे से हमला कर दिया जिसमे महिलाएं बीच बचाओ में आई तो उनको भी मारने लगे जिसमे उनके हाथ पैर टूट गए और घायल हो गए बाद में उनको जिला अस्पताल भेज दिया गया।। थाना प्रभारी मझौली अभिलाष मिश्रा ने बताया की मामला गंभीर था लड़ाई झगड़े से संबंधित है मामले की विवेचना पूर्ण हो चुकी है,मामले का चालान पेश किया जायेगा,फिलहाल आरोपियों की तालाश नही हो सकी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय में पेश किया जाएगा।। हम आपको बता दे भरत सिंह परिहार का विवादों से नाता रहा है इसके पूर्व भरत सिंह परिहार पर गांव के निवासियों ने इनके ऊपर मुख्यमंत्री आवास योजना के गबन का आरोप लगाया था जिसमे गांव के निवासियों ने तहसीलदार , एसडीएम सिहोरा ,कलेक्टर महोदय को ज्ञापान सौंप कर मामले की जांच कराई थी जिसमे तत्कालीन मुख्यकार्यपालन अधिकारी मझोली ने दोषी करार देते हुए कार्यवाही की लिखित आदेश कर कार्यवाही की बात की थी आज भी ये मामला चल रहा हे , इसके बाद कुछ दिन पूर्व मनरेगा मजदूरी में फर्जी हजारी का मामला भी समाने आए था इनका कही न कही गांव में विवाद चलता रहता है यो कहे के दबंगई बताते रहते हे ऐसी जानकारी प्राप्त हुई हे।।