जातिगत-क्षेत्रीय संतुलन सधने की संभावना
बुंदेलखंड में खजुराहो सांसद बीडी शर्मा पवई विधानसभा क्षेत्र और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र से होगे चेहरा.
पंकज पाराशर छतरपुर
मध्य प्रदेश की महाभारत में भाजपा विधानसभा चुनाव में इस बार अपने 10 से ज्यादा सांसदों को उतार सकती है। फीडबैक के आधार पर होमवर्क किया जा रहा है कि सांसदों को उतारने से जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन से जुड़े क्या फायदे हो सकते हैं।
सांसद बीडी शर्मा, प्रहलाद पटेल, गणेश सिंह, राव उदयप्रताप, अनिल फिरोजिया, रमाकांत भार्गव, रोडमल नागर, रीति पाठक, केपी यादव, दुर्गादास उइके, गजेंद्र सिंह पटेल और जीएस डामोर के नाम चर्चा में हैं। ये एक से तीन बार तक के सांसद हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो कुछ सांसदों ने खुद ये इच्छा जाहिर की है। केंद्र से संकेत मिलने पर अभी हार-जीत की संभावनाएं टटोली जा रही हैं। पार्टी अंदरूनी तौर पर सांसदों की छवि और उनके प्रभाव वाले इलाकों में पकड़ को लेकर भी रिपोर्ट तैयार करा रही है।
किसे और क्यों- ब्राह्मण, खटीक, कुर्मी, यादवों को साधने बड़े चेहरों पर दांव, ताकि जातियां न खिसकें
गुना सांसद केपी यादव
ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद यह संभावना बन रही है कि सिंधिया की परंपरागत संसदीय सीट गुना उनके लिए रखी जाएगी। इसी तरह एक वजह और भी है कि पूर्व सीनियर भाजपा नेता राव देशराज सिंह के बेटे यादवेंद्र ने हाल ही में कांग्रेस का दामन थाम लिया है। ऐसे में यादव वर्ग में संतुलन बनाना चुनौती है।
सीधी सांसद रीति पाठक
भाजपा के पास डॉ. गिरीश गौतम, राजेंद्र शुक्ला, शरदेंदु तिवारी, केदारनाथ शुक्ला के साथ रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा बड़े ब्राह्मण चेहरे हैं। रीति के आने के बाद और मजबूती मिलेगी।
सतना सांसद गणेश सिंह
सतना-रीवा के साथ सीधी के कुछ हिस्सों में कुर्मी समाज का खासा दखल है। विधानसभा में लाभ मिल सकता है, क्योंकि भाजपा के पास बड़ा चेहरा नहीं है। कांग्रेस में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल दोनों कुर्मी हैं। भाजपा चुनौती दे सकेगी।
बुंदेलखंड मे खजुराहो सांसद बीडी शर्मा पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र से व दमोह सांसद प्रहलाद पटेल छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा अपना चेहरा बनाएगी l खजुराहो सांसद बीडी शर्मा वर्तमान में मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं साथ ही दमोह सांसद प्रहलाद पटेल भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं l बुंदेलखंड में जबरदस्त विरोध हो रहा है l
होशंगाबाद सांसद राव उदयप्रताप सिंह
क्षेत्र में सरताज सिंह और सीता सरन शर्मा वरिष्ठ हो चुके हैं। ऐसे में राव उदयप्रताप को आगे बढ़ाने की तैयारी है।
उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया
पूर्व में विधायक रह चुके हैं। विधानसभा में लौटते हैं तो खटीक वर्ग मजबूत होगा। बलई वर्ग को छोड़कर बाकी जातियां एकजुट होंगी।
रतलाम सांसद जीएस डामोर
भाजपा के कद्दावर नेता रहे दिलीप सिंह भूरिया की कमी भर सकते हैं। सुलोचना रावत बीमार चल रही हैं।
12 सांसदों पर भी नजर
भोपाल सांसद सहित इन 12 को भी टटोला जा रहा, भिंड से संध्या राय, ग्वालियर से विवेक नारायण शेजवलकर, गुना से कृष्णपाल सिंह यादव, सागर से राजबहादुर सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्रा, विदिशा से रमाकांत भार्गव, भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, राजगढ़ से रोडमल नागर, खरगोन से गजेंद्र सिंह पटेल, इंदौर से शंकर लालवानी।