पिपरिया मंगलवारा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शातिरचोर सहित दो दर्जन मोटरसाईकलें भी हुई बरामद
पिपरिया- से भगवान सिंह राजपूत की रिपोर्ट
शहर सहित आसपास के नगरों में मोटरसाईकल चोरियों के चर्चे आम हो गए थे पलक झपकते ही यह चोर लोगों के खून पसीने की कमाई चोरी कर उड़ा देते थे लेकिन अपराधी भले ही कितना चपल चालाक क्यों न हो एक दिन वह पकड़ा ही जाता है।
ऐसे ही एक शातिर मोटरसाईकल चोर को मंगलवारा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सिलारी के पास से पकड़ पिपरिया पुलिस थाने ला जब उसकी मोटरसाईकल के कागज मांगे गए तो वह पुलिस के सामने फिल्मीनुमा कहानियां बनाने लगा फिर पुलिस उक्त मोटरसाईकल जिस पर यह सवार था उसके रजिस्ट्रेशन व चेचिस नंबर के आधार पर जांच की तो नंबर प्लेट व नाम अलग पाया गया।
पत्रकारवार्ता में पुलिस ने किया खुलासा
2 मई गुरुवार के दिन शाम के समय मंगलवारा पुलिस थाने में जिले के एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह , एसडीओपी शिवेंदु जोशी , थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने खुलासा करते बताया कि- शिशुपाल उर्फ राहुल गुर्जर ग्राम सुपारी नरसिंहपुर का रहने वाला है जो बड़े बड़े शातिर तरीक़े से गाड़ियों को चोरी कर अंजाम देता था विगत 5 दिन पूर्व ही इसने पिपरिया के सीमेंट रोड से एक मोटरसाईकल चोरी करना भी स्वीकार किया है, यह अपराधी बड़े शातिर तरीक़े से मोटरसायकिलों चोरियों को अंजाम देता था पिपरिया, बनखेडी, सोहागपुर, नर्मदापुरम, रायसेन विभिन्न स्थानों से 24 मोटरसाईकल चोरी करना इसके द्वारा कबूल किया गया है इन मोटसाइकिलों को यह बनखेड़ी, सांडिया, माहुलझिर के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को बेचना पाया गया है।
चोरी गईं सभी 24 मोटरसाईकलों को बरामद कर लिया है इनमें अधिकांश हीरो होंडा कंपनी की मोटरसाईकल हैं अभि यह आरोपी थाने मे ही हैं अभी और पूछताछ जारी है हो सकता है आगे और भी खुलासा हो पुलिस का शहर में मोटरसाईकलों का सघन चेकिंग जांच पड़ताल कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
मुख्य आरोपी सहित 16 मोटरसाईकल क्रेताओं पर भी दर्ज हुआ मामला
मुख्य आरोपी शिशुपाल उर्फ राहुल गुर्जर के साथ वाहन खरीदने वाले अंकित विश्वकर्मा सालीचौका, रामजी रंझड गाडरवारा, पुरन अहिरवार पलोहा, दिनेश टाकिया गाडरवारा, चंदन सिंह टाकिया गाडरवारा, दिलीप टाकिया गाड़रवारा, लालचंद टाकिया गाडरवारा, घनश्याम केवट गाड़रवारा, गणेश कहार बनखेड़ी, विनोद ठाकुर चीचली,नरसिंहपुर, विपिन केवट पिपरिया, भजन केवट साडिया पिपरिया, हरिओम ठाकुर चावलपानी छिंदवाड़ा, ओमप्रकाश कुशवाहा साईखेडा नरसिंहपुर, पुष्पराज ठाकुर करेली नरसिंहपुर, दिनेश ठाकुर माहुलझिर छिंदवाड़ा को आरोपी बनाया गया है।
मुख्य आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड ऐसे देता था वारदात को अंजाम
शातिर आरोपी शिशुपाल उर्फ राहुल गुर्जर वगैर हैंडल लॉक खड़ी मोटरसाईकल का प्लग डायरेक्ट कर चोरी करता था फिर अगले दिन गाडरवारा स्थित पुरानी गाडी बेचे जाने वाले शोरूम के सामने खड़ा हो जो ग्रामीण लोगों को सस्ते दाम का लालच देकर चोरी किए वाहन बेच डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन कार्ड थमा देता था। इस शातिर आरोपी पर कोतवाली नर्मदापुरम में 8 मोटरसाईकल चोरी, इटारसी थाने मे 6 मोटरसाईकिल गाडरवारा थाने में 3 मोटर साइकिल चोरी अवैध हथियार इटारसी जीआरपी थाने में 1 मोटरसाइकिल चोरी का अपराध दर्ज है।
इस सफलता के पीछे इन पुलिसकर्मियों का रहा विशेष एवं सराहनीय योगदान
उप निरीक्षक प्रकाश सिंह राजपूत, आरक्षक नितेश दबंडे, अफसर खान, जयंत जाटव, अंजली चौहान , अजमेर सिंह, चंद्रप्रकाश साहू, संदीप चौधरी, शिवशंकर पटेल, उप निरीक्षक गणेश राय, लक्ष्मीनारायण दमाडे, रामचंद्र खातरकर, सुनील मरकाम सहित और भी पुलिस कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।