अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है।
मझौली जबलपुर,
20 अगस्त 2025
जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त श्री संजीव कुमार दुबे के मार्गदर्शन में, वृत्त सिहोरा की टीम ने थाना मझौली के अंतर्गत ग्राम सुहजनी में दबिश दी।
छापे के दौरान आरोपी शिव कुमार राजपूत उर्फ छोटे के रिहायशी मकान से—कुल 9 कार्टून में 456 पाव देशी मदिरा (मसाला एवं प्लेन कुल 82.08 बल्क लीटर शराब बरामद की गई। बरामद मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य ₹43,128/- आंका गया है।
आरोपी शिव कुमार राजपूत के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधन 2000) की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा (Judicial Remand) में भेज दिया गया है।
कार्यवाही में शामिल टीम
कार्रवाई में उपनिरीक्षक श्वेता सिंह तिवारी, मुख्य आरक्षक नेकलाल बागरी आरक्षक सुरेन्द्र जायसवाल फूल सिंह ऐंटिआ संतलाल मरावी अशोक सिंह बघेल अमिता केशरवानी एवं ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की सक्रिय भूमिका रही।
प्रशासन का संदेश
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में अवैध मदिरा निर्माण व विक्रय पर शून्य सहिष्णुता (Zero Tolerance Policy)अपनाई जाएगी।