2 निगरानी बदमाश सहित 4 शातिर चोर तथा चुराये हुये वाहन खरीदकर काटने वाला कबाड़ी गिरफ्तार
जबलपुर
चुराये हुये ई रिक्शा, ई रिक्शा की बैटरियॉ एवं स्टेप्नी तथा 5 दुपहिया वाहन व अन्य 15 वाहनों के कटे पुर्जे व काटने वाले औजार कीमती 10 लाख रूपये के जप्त
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
1. नावेद अंसारी पिता मोईनुद्दीन अंसारी उम्र 28 साल निवासी आठ नल के पास गाजी नगर थाना गोहलपुर
2. शहजाद उर्फ चिरैया पिता स्व. रमजान उम्र 32 साल निवासी आठ नल गाजी नगर थाना गोहलपुर,
3. इजहार टुन्ना खान पिता छोटू मकबूल उम्र 19 साल निवासी पुरानी टंकी के पास टेढीनीम हनुमानताल,
4. फैजान अंसारी पिता मो. महमूद अहमद उम्र 21 साल निवासी नई बस्ती सीढी के पास थाना गोहलपुर
5. अहतेशाम अख्तर पिता बाबू सलाम उम्र 26 साल निवासी म.न. 617/22 नसीमा बाद चारखम्बा (कबाडी)
जप्ती– चुराये हुये ई-रिक्शा एवं ई-रिक्शा की बैटरियॉ, स्टैपनी, 05 दोपहिया वाहन एवं 15 दो पहिया वाहनों के पुर्जे एवं औजार कीमती 10 लाख रुपये के जप्त ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये संपत्ति संबधित अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गये संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ तथा उनके गुजर बसर की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया और घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुये चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री जितेन्द्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन थाना प्रभारी गोहलपुर श्री रीतेश पांडेय के नेतृत्व में थाना गोहलपुर पुलिस द्वारा चुराये हुये ई-रिक्शा एवं ई-रिक्शा की बैटरी, स्टैपनी तथा 5 दुपहिया वाहन व अन्य 15 वाहनों के कटे पुर्जे व काटने वाले औजार को जप्त करते हुये 2 निगरानी बदमाश सहित 4 शातिर चोरों एवं चुराये हुये वाहन खरीदकर वाहन काटने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण– थाना गोहलपुर मे दिनांक 29/08/25 को श्रीमति दीप्ति तिवारी निवासी अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 23/08/25 को शाम 4 से 5 बजे के बीच दमोह्राका नये फ्लाईओवर के उद्घाटन में आकर अपनी एक्टिवा गाड़ी पार्क की थी जो कुछ देर में ही कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्र.588/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबध्द की विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं मुखबिरो को लगाया गया। दौरान विवेचना के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक चोरी की मोटर साइकिल बेचने की फिराक में आनंद नगर बस स्टॉप के पास खड़ा है, सूचना पर थाना गोहलपुर की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान आनंद नगर स्टाप के पास दबिश दी गयी जहॉ थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश नावेद एक मोटर सायकिल लिये खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूरा नाम पता पूछने पर अपना नाम नावेद अंसारी पिता मोईनुद्दीन अंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी आठ नल के पास गाजी नगर थाना गोहलपुर बताया जिसे आनंद नगर चौकी ले जाकर पूछताछ की गई।
जिसने सघन पूछताछ पर बताया कि उसने अपने साथियों शहजाद उर्फ चिरैया, इजहार तुन्ना खान, फैजान अंसारी के साथ मिलकर विगत 06 माह में 1 ई रिक्शा एवं ई रिक्शा की 5-6 बैटरियॉ एवं स्टेप्नी तथा 20 दो पहिया वाहन चोरी किये थे जिनमें से एक मोटर सायकिल स्वयं के पास होना तथा अन्य 3 दुपहिया वाहन शहजाद, इजहार एवं फैजान के पास होना तथा चुराये हुये 16 दुपहिया वाहन अहतेशाम अख्तर कबाडी चारखम्बा वाले को पांच पांच हजार रुपये में बेचना देना बताते हुये चुराये हुये ई रिक्शा को घर के पास एवं ई रिक्शा की बैटरियो एवं स्टैप्नी को घर से कुछ दूर स्थित एक प्लाट में झाडियों मे छिपाकर रखना बताया ।
अन्य आरोपी शहजाद उर्फ चिरैया पिता स्व. रमजान उम्र 32 साल निवासी आठ नल गाजी नगर थाना गोहलपुर, एवं इजहार टुन्ना खान पिता छोटू मकबूल उम्र 19 साल निवासी पुरानी टंकी के पास टेढीनीम हनुमानताल, तथा. फैजान अंसारी पिता मो. महमूद अहमद उम्र 21 साल निवासी नई बस्ती सीढी के पास थाना गोहलपुर एवं कबाडी अहतेशाम अख्तर पिता बाबू सलाम उम्र 26 साल निवासी नसीमा बाद चारखम्बा थाना गोहलपुर को अभिरक्षा में लेते हुये सभी से पृथक-पृथक पूछताछ कर नावेद अंसारी से चुराई हुई मोटर सायकिल एवं घर के पास रखा ई रिक्शा एवं ई रिक्शा की 5-6 बैटरियॉ एवं स्टैपनी तथा शहजाद उर्फ चिरैया, इजहार तुन्ना खान, फैजान अंसारी से 1-1 दुपहिया वाहन एवं कबाडी अहतेशाम अख्तर से चुराया हुआ एक दुपहिया वाहन एवं 15 वाहनो के कटे हुये पाटर्स, एवं औजार कुल कीमती 10 लाख रूपये के जप्त करते हुये सभी को थाना गोहलपुर के अपराध क्र.588/25 धारा 303(2) बीएनएस प्रकरण मे गिरफ्तार करते हुये शेष वाहनों के सम्बंध में पतासाजी जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये वाहन एवं वाहनो के पार्टस जप्त करने में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री रीतेश पांडेय, उप निरीक्षक संध्या तिवारी, सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम राय, प्रधान आरक्षक शारदा मिश्रा, देवेन्द्र, जितेन्द्र, आरक्षक आलोक यादव, गोपाल, अभिरंजन सिंह, विजय सोनी, मुनीत सिंह, दिनेश, हरेन्द्र, अमित, समरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।