केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद श्री आशीष दुबे की मौजूदगी में बीएसएनएल और विश्व की अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनियों के बीच नई दिल्ली में एमओयू पर हुये हस्ताक्षर.
जबलपुर
जबलपुर को केंद्र में रखते हुये भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप युवाओं में कौशल विकसित करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल हुई है। इस पहल के तहत जबलपुर स्थित भारत रत्न भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग और विश्व की 4 अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनियों एरिक्सन, क्वालकॉम टेक्नोलॉजी, सिस्को और नोकिया के बीच युवाओं को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिये नई दिल्ली में सोमवार को आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में एमओयू पर हस्ताक्षर हुये।
कार्यक्रम में केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं जबलपुर के सांसद श्री आशीष दुबे की उपस्थिति थे। यह जानकारी देते हुये जबलपुर के सांसद श्री आशीष दुबे ने इस सौगात को जबलपुर के विकास में मील का पत्थर निरूपित किया है। श्री दुबे ने बताया कि टेलीकॉम के क्षेत्र में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देने चार बड़ी प्रौद्योगिकी कम्पनियों के साथ एमओयू पर हुये हस्ताक्षर से जबलपुर सहित देश भर के युवाओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस सौगात से रोजगार के अवसर तो बढ़ेंगे ही वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित प्रशिक्षणार्थियों को सीधे इन सभी विश्व स्तरीय कंपनियों में काम करने का अवसर भी मिलेगा। सांसद ने बताया कि केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस अवसर पर जबलपुर से देशव्यापी डिजिटल क्रांति गूंजने की बात कही है।
सांसद श्री आशीष दुबे ने कहा कि केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जबलपुर को ऐतिहासिक उपहार प्रदान किया है जिसके लिये समूचा जबलपुर संसदीय क्षेत्र प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभारी है। सांसद ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को नित नई सौगात प्राप्त हो रही हैं।
सांसद श्री दुबे ने बताया कि वे जबलपुर को संचार के क्षेत्र में नई सौगात देने के लिये केंद्रीय संचार मंत्री श्री सिंधिया से सतत आग्रह करते रहे है। उन्होंने कहा कि आज विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी कंपनियों और बीएसएनएल के मध्य युवाओं के प्रशिक्षण हेतु जबलपुर के भारत रत्न भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग को चयनित कर श्री सिंधिया ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे जबलपुर को बड़ी सौगात देने के लिये अत्यंत गंभीर हैं। सांसद श्री दुबे ने कहा कि बीएसएनएल और 4 प्रमुख प्रौद्योगिक कंपनियों के बीच सहयोग से जबलपुर में स्थित बीएसएनएल का सर्वोच्च प्रशिक्षण संस्थान विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिससे जबलपुर देश का प्रमुख टेक स्किलिंग हब बनकर उभरेगा।
केंद्रीय संचार मंत्री श्री सिंधिया ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि तेजी से बदलती डिजिटल अर्थव्यवस्था में उद्योग की जरूरतों के अनुरूप उन्नत प्रशिक्षण आवश्यक है। यह साझेदारी भारत के युवाओं को भविष्य में रोजगार के अवसर प्रदान करेगी और भारत को वैश्विक डिजिटल क्रांति की अग्रिम पंक्ति में स्थापित करेगी। श्री सिंधिया ने बताया कि बीएसएनएल के प्रशिक्षण संस्थान और 4 कंपनियों के बीच हुआ यह सहयोग एक प्रारंभिक कदम है और भविष्य में टीसीएस, सीडॉट और तेजस नेटवर्क जैसे तकनीकी अग्रणी संगठनों के साथ व्यापक और सार्थक साझेदारियां सामने आयेंगी। केंद्रीय संचार मंत्री ने इसे भविष्य के लिये बड़ी शुरूआत निरूपित करते हुए कहा कि भारत नई क्रांति की ओर निकल चुका है और भविष्य में भारत के युवा इन सभी कंपनियों में सर्वोच्च पद पर कार्य करेंगे यह आशा की जा सकती है।
सांसद श्री आशीष दुबे ने बीएसएनएल के प्रशिक्षण संस्थान में विश्व की अग्रणी कंपनियों द्वारा बीएसएनएल के साथ मिलकर दिये जाने वाले प्रशिक्षण से रोजगार के नए अवसर और तकनीकी उद्यमिता को नई दिशा मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जबलपुर से प्रशिक्षित युवा वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनायेंगे। श्री दुबे ने कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संचार मंत्री श्री सिंधिया की इस बात से सहमति जताई कि यह नवीन भारत का उदय है और यह शुरूआत वृहद आकार लेगी । उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान हजारों छात्रों को संचार के क्षेत्र में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह ने इस उपलब्धि के लिये सांसद श्री आशीष दुबे को विशेष तौर पर बधाई दी और प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि इस उपलब्धि से बीएसएनएल के जबलपुर स्थित ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का पुराना गौरव फिर लौटेगा। कार्यक्रम में टेलिकॉम सचिव नीरज मित्तल भी मौजूद थे।