राष्ट्र के 76 वें गणतंत्र दिवस पर आज 26 जनवरी की पावन संध्या पर लोकतंत्र का लोकोत्सव “भारत पर्व” मानस भवन के सभागार में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ
जबलपुर
। स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल, संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भारत पर्व के इस भव्य कार्यक्रम में सागर के छत्रसाल बुंदेलखंड अखाड़ा के लोक कलाकारों अखाड़ा नृत्य आकर्षण का मुख्य केंद्र था। भारत पर्व में भोपाल के गुंजन कला संस्था के कलाकारों द्वारा आजादी के नगमों सुमधुर प्रस्तुतियां दी गईं।
भारत पर्व का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में सबसे पहले सागर के छत्रसाल बुंदेलखंड अखाड़ा के कलाकारों द्वारा श्री राजकुमार रायकवार के नेतृत्व में शक्ति पूजा से संबंधित अखाड़ा लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। बुंदेलखंड की गौरवशाली परंपरा की छठा को बिखेरते इस अखाड़ा नृत्य में कलाकारों ने ढोल की थाप के बीच दंड युद्ध, तलवारबाजी एवं भाला युद्ध का शानदार मंचन किया, जिसे देखकर सभी दर्शकों का रोम-रोम रोमांचित हो उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में अगली प्रस्तुति भोपाल की गुंजन कला संस्था के कलाकारों द्वारा दी गई। संस्था के श्री मोहित सोनी और उनके साथी कलाकारों द्वारा आजादी के तरानों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था के कलाकारों द्वारा श्री गणपति वंदना, बेगुनाहों पर बमों की, माझी रे एवं मेरा रंग दे बसंती चोला जैसे देशभक्ति नगमों की प्रस्तुतियां दी गईं। भारत पर्व के दौरान जिले के स्कूली विद्यार्थियों ने नृत्य व गीत की आकर्षक प्रस्तुति भी दी,जिसकी दर्शकों ने उल्लासमय तालियों से स्वागत व सराहना किया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई,जिसे लोगों ने देखा और समझा।
भारत पर्व में महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, पार्षद प्रतिभा भापकर एवं अर्चना सिसोदिया, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, जिला पुरातत्व एवं संस्कृति परिषद के सीईओ हेमंत सिंह एवं जिला समन्वय दीप्ति ठाकुर सहित बड़ी तादाद में कलाप्रेमी उपस्थित रहे।