अगर जाएंगे जिला अस्पताल तो पाएंगे इलाज के नाम पर थप्पड़
सतना
चप्पल बाज नगर अध्यक्ष के बाद अब थप्पड़ बाज डॉक्टर का मामला आया सामने.
अवध गुप्ता सतना!
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग हमेशा से नए-नए कारनामों के लिए चर्चाओं में बना ही रहता है ऐसा ही एक कारनामा हमारे सतना जिले की सरदार बल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय में देखने को मिला है, जहां परिजन मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे थे और डॉक्टर नहीं मिले तो वह परिजन यहां वहां पूछते हुए डॉक्टर की तलाश में जुट गया बड़ी मशक्कत के बाद जब खोजबीन में भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर साहब की मुलाकात परेशान परिजन से होती है तो डॉक्टर साहब ने मुलाकात के दौरान एक थप्पड़ परिजन को जड़ दिए, जिले में नगर अध्यक्ष का चप्पल कांड अभी शांत हुआ नहीं था कि डॉक्टर का झापड़ कांड सामने आ गया है,
गंभीर मरीज को लेकर जिला अस्पताल गए परिजन को डॉक्टर ने जड़ दिया तमाचा, सतना के जिले अस्पताल का बताया जा रहा मामला,पूरा वाक्या आप खुद सुने परिजन ने क्या कुछ कहा।