*भोई, ढीमर, केवट, कहार, मल्लाह को पिछड़ा वर्ग सूची से विलोपित करने की मांग*
भोपाल: मांझी जनजाति के पर्याय केवट मल्लाह भोई ढीमर सन 1950 में परिभाषित होने के बाद इन पर्याय को 1984 में पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल कर जनजाति के हितों से सरकार द्वारा वंचित किया। समुदाय द्वारा लगातार विलोपित की न्यायोचित मांग की जा रही है।
संवैधानिक रूप से दिनांक 7 जनवरी 1950 में माझी जनजाति के पर्याय केवट मल्लाह भोई ढीमर को जनजाति माना हैं मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति की सूची क्रमांक 29 पर अंकित माझी जनजाति हैं तत्समय 1984 की म.प्र. सरकार ने दिनांक 26- 12-1984 में अनुसूचित रूप से पिछड़ा वर्ग सूची क्र. 12 पर माझी केवट मल्लाह भोई ढीमर को असंवैधानिक रूप से शामिल कर आदिवासी हितों से समुदाय को वंचित किया गया। माझी जनजाति समुदाय की लगातार न्यायोचित मांग के बाद वर्ष 1992 में सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग सूची क्रमांक 12 पर से माझी विलोपित किया गया है शेष भाग केवट मल्लाह भोई ढीमर को विलोपित नही किया । मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मंत्री परिषद निर्णय दिनांक 25 जून 2003 में ढीमर भोई कहार मल्लाह केवट आदि को विलोपित करने के निर्णय पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । मध्यप्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा गठित अध्ययन समिति के निर्णय दिनांक 06-8- 2018 एवं आदिम जाति कल्याण विभाग मध्य प्रदेश का पत्र दिनांक 18-12 -2018 को मध्यप्रदेश माझी जनजाति के पर्याय केवट मल्लाह भोई ढीमर कहार को न्यायोजित संवैधानिक रूप से परिभाषित मान्य कर पिछड़ा वर्ग सूची क्रमांक 12 से माझी जनजाति के पर्याय केवट मल्लाह भोई ढीमर कहार विलोपित करने की अनुशंसा के बाद कार्यवाही लंबित हैं । जबकि मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग सूची क्रमांक 58 पर अंकित खेरवा जाति को खेरवार अनुसूचित जनजाति पर्याय मान्य कर दिनांक 9–8- 2018 को विलोपित किया गया है । विधानसभा उपचुनाव में माननीय मुख्यमंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया माननीय ओपी भदौरिया मंत्री माननीय प्रद्युमन सिंह तोमर माननीय रामखेलवान पटेल मंत्री माननीय मोहन यादव मंत्री एवं अन्य विधायकों के द्वारा कहा गया था की हमारी बहुमत वाली सरकार बनते ही पिछड़ा वर्ग सूची क्रमांक 12 पर अंकित पर्याय केवट मल्लाह भोई ढीमर कहार को विलोपित के आदेश जारी किए जाएंगे। किंतु सरकार के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री द्वारा विलोपित के आदेश जारी नहीं होने के कारण संपूर्ण मध्यप्रदेश के माझी जनजाति समुदाय में रोष व्याप्त है मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि माननीय नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के पूर्व पिछड़ा वर्ग सूची क्रमांक 12 पर अंकित माझी जनजाति के पर्याय केवट मल्लाह भोई ढीमर कहार को विलोपित के आदेश जारी किए जाएं l