प्रेस क्लब सिहोरा ने निकाली रैली
सिहोरा न्यूज़ – 03/08/2022
सिहोरा नगर के प्रेस क्लब द्वारा बुधवार की शाम 5 बजे के दौरान तिरंगा यात्रा की शुरुआत की । प्रेस क्लब सिहोरा के अध्यक्ष अहसान अंसारी ने बताया कि भारत देश एवं वीर योद्धा के नाम से आज हम सभी पत्रकार साथियों ने जागरूक तिरंगा रैली निकाल कर सभी नगर वासियों को सन्देश देना चाहते हैं और युवा पीढ़ी को देश भक्ति में हमेशा से समर्पित रहे ऐसी मनसा हमारी टीम की है । तिरंगा रैली हमारे देश के भव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हर घर तिरंगा फहराया जाये । इस पहल की शुरुआत आज हमारे पत्रकार साथियों ने सिहोरा खितौला नगर भम्रण कर रैली निकाली और देश हित के नारे लगाते हुए नगर वासियों को जागरूक किया।
रैली की शुरुआत – प्रेस क्लब सिहोरा ने रैली कि शुरुआत सिहोरा थाना प्रांगण से प्रारम्भ कर गौरी तिराहा, आजाद चौक, झन्डा बाजार, काल भौरव चौक, सराउगी मन्दिर ,मैना कुआँ, बाबा ताल मन्दिर से होकर खितौला बस स्टैंड, रेल्वे फाटक हो कर सकरी मोहल्ला अली नगर से नृसिंह मन्दिर कॉलेज रोड़ से वापिस सिहोरा पुराने बस स्टैंड में आ कर रात्रि 7:30 बजे विराम हुई ।
प्रेस क्लब के साथी पत्रकार रहे उपस्थित – अहसान अंसारी प्रेस क्लब अध्यक्ष, अनिल जैन, विजय तिवारी,सुनील तिवारी मनीष श्रीवास रिपोर्टर, दिनेश सोनी, प्रशांत बाजपेयी, पवन यादव,रिजवान मंसूरी सहित अन्य साथी पत्रकार उपस्थित रहे।