मुख्यमंत्री मत्स्य विकास योजना
भोपाल
मध्य प्रदेश सरकार के इस विज्ञापन में कैबिनेट की बैठक में आज 9 नवम्बर 2022 को लिए गये निर्णय के अनुसार मध्य प्रदेश के छोटे किसानों को ” मुख्यमंत्री मत्स्य विकास योजना के तहत मत्स्य पालन हेतु 100 करोड़ रुपये दिये जाना प्रस्तावित किया है “। माना जाये तो 54 जिलों के हिसाब से प्रत्येक जिले को मत्स्य पालन हेतु लगभग 2 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है । माझी समाज के मत्स्य पालन क्षेत्र में कार्यरत समाजजनों को इस बात को ध्यान में रखना है कि प्रदेश सरकार की कैबिनेट द्वारा लिए गये निर्णय ” मुख्यमंत्री मत्स्य विकास योजना ” के तहत जो 100 करोड़ की राशि मत्स्य पालन हेतु जारी की गई है, इसका अपने-अपने जिला में ध्यान रखें और समय आने पर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेकर इस राशि का कहां और कैसे उपयोग हुआ है यह पता करें ! क्योंकि हमारे ऐसा न करने पर जैसा कि पूर्व में मछुआ क्रेडिट कार्ड के नाम पर हमारे साथ धोखा किया गया है,इसी प्रकार का धोखा मत्स्य पालन के नाम पर जारी की गई राशि को लेकर भी हो सकता है । इसलिए अपने मत्स्य पालन से सम्बंधित रोजगार के प्रति सजग रहें, सतर्क रहें.. और अपने हक और अधिकार के लिए हमेशा जागरूक रहें !