दमोह जिले की तहसील बटियागढ़ को आज एक बड़ी सौगात मिली जब संयुक्त तहसील भवन का भव्य लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ।
बटियागढ़, दमोह |
संवाददाता गणेश रैकवार की रिपोर्ट
यह भवन लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है और इसका लोकार्पण दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी एवं राज्य पशुपालन मंत्री श्री लखन पटेल के करकमलों से किया गया।
समारोह की शुरुआत पौधारोपण और फिर विधिवत पूजन-अर्चन के साथ हुई। कार्यक्रम में दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कोचर, एसडीएम श्री निकेत चौरसिया, जिला पंचायत अध्यक्ष, तहसीलदार योगेंद्र चौधरी जनप्रतिनिधिगण रंजीता पटेल, अरविंद पटेल, रवि तिवारी, राकेश तिवारी, मॉडल स्कूल प्राचार्य अर्जुन पटेल उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री रावत पत्रकार बंधु, पुलिस विभाग, कोटवार, पंचायत प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे, नरेंद्र व्यास कपिल शुक्ला, ऋषिराज पटेल जिला आयुष अधिकारी श्री पटेल एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन
इस अत्याधुनिक तहसील भवन में निम्न सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं:
* तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के अलग-अलग कक्ष
* एसडीएम कार्यालय
* रिकॉर्ड रूम, नकल शाखा
* मीटिंग हॉल
* कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीवी निगरानी
* पेयजल, बिजली, पार्किंग सुविधा
* फायर सेफ्टी इंतजाम
* महिला-पुरुषों के लिए शौचालय
किसानों के बैठने की समुचित व्यवस्था
यह भवन न केवल प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाएगा, बल्कि आमजन को सरकारी सेवाएँ बेहतर और पारदर्शी तरीके से प्राप्त करने में भी सहायक सिद्ध होगा।
जनता को समर्पित
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने इसे विकास की नई दिशा बताते हुए कहा कि अब तहसील संबंधी कार्यों के लिए नागरिकों को असुविधा नहीं झेलनी पड़ेगी।