राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार रेंडम आधार पर चयनित जिले की 95 शालाओं में कक्षा 2 एवं 3 में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं का हिंदी भाषा एवं गणित की बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) का आकलन सर्वे के आधार पर किया जाएगा।
जबलपुर
जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि इस हेतु डाइट से चयनित फील्ड इन्वेस्टिगेटर 19 फरवरी से 23 फरवरी तक चरणवार प्रत्येक विकासखंड में जाकर छात्र-छात्राओं का सर्वे के माध्यम से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का आकलन करेंगे । यह कार्य ऑनलाइन किया जाएगा । जिला स्तर से डाइट प्राचार्य सुधीर उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिले की चयनित शालाओं हेतु फील्ड इन्वेस्टिगेटर की नियुक्ति कर दी गई है एवं उनको प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।
जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने सर्वे कार्य में फील्ड इन्वेस्टिगेटर को आवश्यक सहयोग प्रदान करने सभी शिक्षकों जनशिक्षकों, बीएसी, बीआरसी को निर्देशित किया गया है।