राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 एवं 2 पढ़ने वाले बच्चों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित मेले का आयोजन गुरूवार 14 सितंबर को किया जायेगा।
जबलपुर
मेले में बच्चों के माता-पिता, अभिभावकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, वॉलिंटियर, गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है।
जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि मेले में बच्चों का शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास एवं गणित की पूर्व तैयारी से संबंधित गतिविधियां कराई जायेंगी तथा मूल्यांकन कर छात्रों को रिपोर्ट कार्ड दिया जायेगा। उन्होनें बताया कि मेले के आयोजन के सबन्ध में जिला स्तर पर समस्त जन शिक्षकों, बीएसी, बीआरसी की कार्यशाला डाइट जबलपुर में आयोजित कर प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। इसी प्रकार जन शिक्षा केंद्र स्तर पर कक्षा एक एवं दो के बच्चों को पढाने वाले सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।