बुंदेलखंड में विकास की जन पहल, चुनाव चिन्ह गिलास के लिए मतदाताओं से मांगा आशीर्वाद
पंकज पाराशर छतरपुर✍️
बुंदेलखंड में वृद्धजनों व कन्याओं को नमन जनपद पंचायत बिजावर की ग्राम पंचायत जैतपुर से सरपंच पद के प्रत्याशी बसंत लाल उपाध्याय ने जनसंपर्क कर जनता जनार्दन से आशीर्वाद लिया, उन्होंने स्वयं लोगों से हाथ जोड़ कर कहा कि ग्राम पंचायत जैतपुर के विकास के लिए चुनाव चिन्ह गिलास पर अपना मत प्रदान करे l सरपंच पद के प्रत्याशी बसंत लाल उपाध्याय ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं, अपने बेटे को आशीर्वाद दे कर सेवा का अवसर दे l सामाजिक और धार्मिक कार्यों द्वारा जनता जनार्दन के लिए जन सेवक के रूप में हमेशा से सेवा करते आ रहे हैं l बसंत लाल उपाध्याय सरपंच पद के उम्मीदवार हैं l उनका परिवार जनता के दुख दर्द में सहारा बनकर कार्य करते आ रहा हैं l ग्राम पंचायत जैतपुर को आदर्श ग्राम बनाने का सपना स्वीकार करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, गरीब कन्याओं की शादी में एक भाई की भूमिका निभाकर सामाजिक फर्ज निभाएंगे, घर-घर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे l इतना ही नहीं कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना कर संकट के समय लोगों को बचाने में लगे रहे l ग्राम पंचायत जैतपुर मे सरपंच पद के प्रत्याशी बसंत लाल उपाध्याय के लिए जनता साथ दे रही है l