रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने आज सोमवार 5 अगस्त की शाम इससे जल निकासी की मात्रा और बढाई जा सकती है ।
जबलपुर
बरगी बांध का जल स्तर आज सुबह दस बजे 421.90 मीटर रिकार्ड किया गया । यह 15 अगस्त तक निर्धारित सीमा 421 मीटर से 90 सेंटीमीटर अधिक और बांध के पूर्ण जलभराव 422.76 मीटर से केवल 86 सेंटीमीटर कम है । कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक सुबह 10 बजे कि स्थिति में बांध में 6 हजार 353 क्युमेक पानी प्रवेश कर रहा था । उन्होंने बताया कि पानी की इस आवक को देखते हुये आज शाम बांध जल निकासी की मात्रा 1.77 क्युसेक (5031 क्युमेक) से बढ़ाकर करीब 2.12 लाख क्युसेक (6000 क्युमेक) की जा सकती है । इसके लिये वर्तमान में 2.03 मीटर तक खुले बांध के सतरह गेटों की ऊंचाई बढाकर औसतन 2.44 मीटर कर दी जायेगी । श्री सूरे ने बताया कि बांध से पानी निकासी की मात्रा बढाने से निचले क्षेत्र में नर्मदा नदी के वर्तमान जलस्तर में 2 से 3 फुट की वृद्धि हो सकती है । उन्होंने नर्मदा तट से दूर रहने और डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने का आग्रह नागरिकों से किया है ।