कचहरी में जमकर पीटे गए सपा विधायक आर के वर्मा के प्रतिनिधि व समर्थक
प्रतापगढ़
रानीगंज से सपा विधायक आर के वर्मा के प्रतिनिधि व उनके कुछ समर्थकों को जिला कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओं ने जमकर पीटा। पवित्र ग्रंथ श्रीरामचरित मानस का अपमान करने की वजह से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सपा विधायक के समर्थक कचहरी में प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में कचहरी में कुछ अधिवक्ताओं पर साक्षात बजरंग बली सवार हो गए और सपा विधायक के समर्थकों को दौड़ा दौड़ा कर पीटने लगे। पिटे हुए कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसा लग रहा था कि हम पर हाथों से नहीं बल्कि गदा से प्रहार हो रहा है। बहरहाल पुलिस कप्तान के मौके पर पहुंच जाने पर सपाइयों की जान बची।