बहोरीबंद तहसीलदार नें व्हाट्सएप ग्रुप में संदेश द्वारा चिकित्सा अवकाश पर जाने की सूचना देने वाले दो पटवारियों से जिला चिकित्सालय मेडिकल बोर्ड कटनी द्वारा जारी अनफिट प्रमाण पत्र तीन दिवस के अंदर कार्यालय मे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
कटनी
इस संबंध मे तहसीलदार बहोरीबंद ने पटवारी सुयश सिंघई को जारी पत्र में कहा गया है कि 9 नवंबर 2024 को शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप पर पटवारी सुयश सिंघई ने एक माह के मेडिकल अवकाश हेतु आवेदन पत्र और मेडिकल अनफिट सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया था। अब पटवारी श्री सिंघई ने पुनः डाक द्वारा एक माह के अवकाश प्रदान करने का आवेदन प्रस्तुत किया है। इस दौरान शासन के महत्वपूर्ण अभियान, राजस्व महाअभियान 3.0 चलने का उल्लेख करते हुए तहसीलदार ने पटवारी सिंघई से जिला चिकित्सालय मेडिकल बोर्ड कटनी द्वारा जारी अनफिट प्रमाण पत्र तीन दिवस के अंदर कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा है। यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करनें के स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
इसी तरह के एक अन्य मामले में पटवारी श्रीमती गीता गुप्ता तहसील बहोरीबंद ने भी शासकीय व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से 22 अक्टूबर से 23 नवंबर तक का मेडिकल अवकाश का आवेदन पत्र दिया गया था लेकिन अवधि व्यतीत हो जाने के बाद भी पटवारी गीता गुप्ता अनुपस्थित है। इसलिए तहसीलदार ने महत्वपूर्ण अभियानों के संचालित होने का हवाला देकर जिला चिकित्सालय मेडिकल बोर्ड कटनी द्वारा जारी अनफिट प्रमाण पत्र तीन दिवस के अंदर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।