सोमवार यानी 11 अगस्त को प्रातः 8 बजे से टीम वहीं पर आएगी
दमोह
आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर आइए और अपना आयुष्मान कार्ड बनाइए ताकि 05 लाख तक का आपको इलाज की सुविधा फ्री में प्राप्त हो सकेगा
श्रमिक भाइयों और श्रमिक बहनों से एक विशेष अनुरोध है कि ऐसे श्रमिक जो दमोह में किल्लाई नाका, तीन गुल्ली, बस स्टेशन या जबलपुर नाका एरिया में सुबह-सुबह मजदूरी के लिए जाते हैं और खड़े रहते हैं। आप सबके आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जिला प्रशासन करने जा रहा हैं और यह आयुष्मान कार्ड आप जहां बैठेंगे वहीं पर बनाने का काम किया जाएगा। इस सम्बंध में बताया आने वाले सोमवार यानी 11 अगस्त को प्रातः 8 बजे से टीम वहीं पर आएगी जहां पर आप खड़े रहते हैं।
तीन गुल्ली, किल्लाई नाका, जबलपुर नाका, बस स्टैंड ऐसे एरियाज़ में जहां श्रमिक भाई खड़े रहते हैं और वहीं पर टीम एक बैनर लगाकर और एक टेबल लगाकर बैठेगी। उसमें आयुष्मान मित्र होंगे तो आपका आयुष्मान कार्ड पात्रता के अनुसार बनाया जाएगा। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड जरूर लेकर आना है और समग्र आईडी आपकी हो और आधार कार्ड हो तो बहुत बढ़िया है। यह लेकर क्या आइए और 05 लाख तक का निःशुल्क इलाज आपको चिकित्सालयों में मिलेगा। यह बहुत अच्छी योजना राज्य सरकार की है। कृपया इसका पूरा फायदा उठाएं।
श्रमिक जो सुबह सुबह किल्लाई नाका, जबलपुर नाका, तीन गुल्ली, बस स्टेशन एरिया में रहते हैं, उनके लिए सुबह 08 बजे से लेकर के यह शिविर प्रतिदिन लगाएंगे। एक काउंटर लगेगा, जिसमें आयुष्मान मित्र बैठेंगे। आप कृपया अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर आइए और अपना आयुष्मान कार्ड बनाइए ताकि 05 लाख तक का आपको इलाज की सुविधा फ्री में प्राप्त हो सके।