हम होंगे कामयाब पखवाड़े के अंतर्गत आज बाल विवाह की रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित संस्थाओं में बाल विवाह निषेध शपथ दिलाई गई।
जबलपुर
इस दौरान बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बारे में भी जानकारी दी गई। बाल विवाह निषेध के लिए सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों, बाल गृह, वन स्टॉप सेंटर स्वधार गृह आदि में कार्यक्रम आयोजित किया गया। हम होंगे कामयाब पखवाड़े के दौरान तख्ती, नारों, बाल विवाह निषेध जागरूकता रैली आदि के माध्यम से जन समुदाय को जागरूक करने का प्रयास किया गया। साथ ही बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए गए।