जिला स्वास्थ्य समिति ( VBDCP) भोपाल द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज अध्यक्ष कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी को मलेरिया महा समापन समारोह के अवसर पर 30 जून 2022 को दिया गया अवार्ड
भोपाल
जिला मलेरिया कार्यालय में मलेरिया माह जून के समापन संयुक्त संचालक महोदय स्वास्थ्य माननीय श्रीमती डॉक्टर नीरज चौधरी की अध्यक्षता में किया गया क्षेत्रीय संचालक कार्यालय से किटविज्ञानि माननीय डॉ मनमोहन महुलिया जिला मलेरिया अधिकारी माननीय अखिलेश दुबे सर लेखपाल श्री विवेक रैकवार श्रीमती उर्मिला सिंह श्री जितेंद्र खरे एवं सभी जोन प्रभारियों उपस्थित रहे कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज ने बताया कि बहुत ही खुशी की बात है जो अवार्ड दिया गया है उसमें हमारे सभी संस्था के पद अधिकारी सदस्य डॉक्टर्स सभी की मेहनत का कार्य और यह जो अवार्ड मिला है उसमें सभी लोग इसके हकदार है संस्था हमेशा आगे भी इसी प्रकार के कार्य करेंगे ताकि हमारे देश से डेंगू मलेरिया का अंत हो जाए सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद