कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले में 17 दिसंबर को ओ.एम.आर आधारित विधि से दो पालियों में आयोजित होने वाली संयुक्त राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 हेतु गोपनीय सामग्री जिला कोषालय से प्राप्त कर परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने एवं परीक्षा उपरांत सामग्री वापस जिला कोषालय में जमा करनें हेतु प्राधिकृत अधिकारियों का डियुटी लगाई है।
कटनी
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेशानुसार 17 दिसंबर रविवार को प्रथम एवं द्वितीय पाली के लिए केन्द्रों तक सामग्री पहुंचाने एवं वापस जिला कोषालय में जमा करनें के लिए कोड क्रमांक 4/3 हेतु प्राधिकृत अधिकारी श्री हरि सिंह कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को, कोड क्रमांक 4/5 हेतु श्री एस.के चोलकर सहायक यंत्री पी.आई.यू, कोड कमांक 4/4 में श्री संतोष सिंह जिला खनिज अधिकारी को, कोड क्रमांक 4/1 में श्रीमती पूजा द्विवेदी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, कोड क्रमांक 4/6 में श्री पृथ्वीपाल सिंह जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा विभाग को तथा कोड क्रमांक 4/2 हेतु श्री राजेश अग्रहरी सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सहित रिजर्व दल में 3 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने प्राधिकृत अधिकारियों को परीक्षा तिथि को प्रातः 8 बजे तथा दोपहर 12 बजे अनिवार्य रूप से जिला कोषालय में उपस्थित होने तथा संबंधित केन्द्राध्यक्षों को समय पर प्रश्नपत्र के पैकेट्स पहुंचाने तथा अपने समक्ष प्रश्न पत्र के पैकेट्स खुलवाकर पैकेट्स से निकले प्रश्न पत्रों की संख्या का सत्यापन करने एवं परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट्स पर अपने हस्ताक्षर करने हेतु निर्देशित किया गया है।