पैसे वापिस माँगने को लेकर – थाना खितौला की घटना
जबलपुर सिहोरा न्यूज़ -08/06/2022
सिहोरा तहसील कार्यालय के थाना क्षेत्र खितौला की बीती रात घटना मामला सामने आई । खितौला थाना क्षेत्र वार्ड क्रमांक 17 निवासी पीड़ित सत्यम नागरिया पिता सन्तोष गुप्ता ने खितौला थाने में घायल अवस्था में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि मेरे पड़ोस में रहने वाला अतुल बर्मन पिता सन्तोष उर्फ लूला बर्मन उम्र 19 वर्षीय ने 15 वर्षीय सत्यम नगरिया को घर के पास रात्रि 10:30 बजे के दौरान नोक दार हथियार से हमला फरार हो गया ।
खितौला थाना क्षेत्र – घटित हुई घटना को लेकर खितौला थाना में अपराध अधिनियम की धारा 1860 के आधीन 294,323,324,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए जाँच में लिया गया है।
पीड़ित ने बताया – घायल सत्यम ने बताया कि मैने अतुल बर्मन को एक माह पहले दवाओं के लिए 500 रूपये दिये थे ।जिसको लेकर जब मैं मंगलवार की रात्रि मजदूरी करके घर वापिस लौट रहा था उसी समय घर के निकट अतुल ने मुझे रोका और जेब से नुकीली धार दार हथियार से हमला कर दिया जैसे ही मैने उस रोका तो उसने जोर से धक्का देकर वहाँ से भाग गया।तत्काल मैंने अपनी मम्मी पूर्णिमा को चीला कर बुलाया इधर मेरी मम्मी खून देखकर हैरान हो गई।और तत्कालीन थाना खितौला में जाकर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीड़िता का रात्रि 12:30 बजे सिविल अस्पताल में मुलायजा करवाया।
आरोपी युवक- अतुल बर्मन पिता सन्तोष उर्फ लूला बर्मन ने चोरी की गाड़ी लेकर हुआ रफूचक्कर- पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि अतुल बर्मन हीरो हांडा गाड़ी एवं विक्टर गाड़ी की नेम प्लेट लगाकर भाग गया ।जिसकी गाड़ी की चाभियाँ मैने गाड़ी से निकाल ली थी ।जिसे खितौला थाना प्रभारी को दे दी ।पर न तो आरोपी युवक पकड़ा गया न ही चोरी वाली मोटर साइकिल ।
इस घटना की उच्च स्तरीय अधिकारियों के जाँच करने की रखी मांग – पीड़ित परिवार के सदस्यों ने इस प्रकार से हुई घटना को लेकर उच्च स्तरीय अधिकारी से मांग की है कि तत्कालीन उसकी गिरफ्तारी हो और अपराधी को सख्त से सख्त कानूनी सजा दी जाये।ताकि समाज में और कोई भी इस प्रकार की घटना न करें ।