एकैडमिक हाइट्स स्कूल की “गोल्डन गर्ल” अस्मि भारती ने एसजीएफआई राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी संभाग के लिए जीता सोना
भोपाल
9 दिसंबर 13 दिसंबर तक भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) भोपाल में आयोजित 66वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 में U-14 आयु वर्ग में एथलेटिक्स विधा में अस्मि भारती ने गोल्ड मैडल जीतकर संभाग और सतना का नाम ऊंचा किया।शॉट पुट में चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। अश्मि, श्री रामाकृष्णा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के प्रशासक प्रोफेसर संदीप भारती की पुत्री हैं। वो बचपन से ही खेल की ट्रेनिंग अपने पिता से ही ले रही हैं। अस्मि के कोच प्रोफेसर भारती ने बताया कि इसी वर्ष एसजीएफआई 2022 में ही सिहोर में आयोजित राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में ब्रोंज, मंदसौर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में तीसरा स्थान, इंदौर में आयोजित कराते टूर्नामेंट में गोल्ड जीत चुकी हैं। स्कूल गेम में 2 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मैडल के साथ 3 मैडल जीतने वाली अस्मि भारती विंध्य की पहली खिलाड़ी बनी। अस्मि की इस अभूतपूर्व सफ़लता पर स्कूल जिला खेल अधिकारी मीना त्रिपाठी, संस्था चैयरमैन शम्मी पुरी, स्कूल प्राचार्या रश्मि श्रीवास्तव, उप-प्राचार्या सोनिया ओबेरॉय, मैनेजमेंट प्रमुख डा. हिमानी सिंह, पीआरओ और बचपन प्ले स्कूल समरिटन ब्रांच की प्रिंसिपल अनामिका सिंह, श्रीरामाकृष्णा ग्रुप के प्रशासक प्रोफेसर संदीप भारती, स्पोर्ट्स आफिसर मिथिलेश चतुर्वेदी एवम समस्त श्री रामाकृष्णा ग्रुप ने बधाई दी।*